टीकमगढ़ में बिगड़ी कानून व्यवस्था,लगातार हों रही है घटना
टीकमगढ़ शहर कोतवाली अंतर्गत इन दिनों आरोपियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं लगातार हों घटनाएं इसी ओर इसारा करती हैं शहर की एक कालोनी में पूर्व विधायक के भाई के घर में चोरों द्धारा चोरी का प्रयास किया जाता है जिसे मोहल्ले वासियों की सजगता से रोका गया और एक आरोपी को पकड़कर पुलिस हवाले किया गया यह शांत ही नहीं हुआ की शाम के समय एक महिला के साथ बंदूक की नोक पर लूट की जाती हैं और उसके मारपीट भी की जाती हैं जिससे महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है टीकमगढ शहर के वाईपास रोड के पास पुरानी टेहरी का है, जहां बुधवार को शाम के बक्त अपने घर मे रेखा कुशवाहा अकेली मौजूद थी, तभी एक पल्शर गाड़ी से 3 बदमाश हथियारों से लैस होकर रेखा के घर पहुचे, जहां इन बदमाशों ने रेखा कुशवाहा के साथ मारपीट की और फिर घर में रखे जेवरात लूटकर ले गए।
घायल महिला के परिजन रेखा को कोतवाली ले गए जहां इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और फिर महिला को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, परिजनों ने कहा कि यह तीनो बदमाश रेखा के घर में धारदार हथियार लेकर घुसे ओर उसके साथ मारपीट कर घर की तलाशी लेकर घर मे रखे मंगलसूत्र ,चांदी पायल और अन्य जेवरात लेकर यह बदमाश भाग निकले, बदमाशों ने महिला के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की, जिसमें महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी, वही कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमासो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है। इसी हफ्ते कलेक्टेट के पास एक दूकान में तोड़ फोड़ की जाती हैं शहर में दबंगों के हौसले बुलंद बने हुए हैं आए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इसी एक मामला और सामने आया था जहां अस्पताल रोड़ पर एक महिला का अपहरण करने का प्रयास किया जाता है.
विकास राय