कोबरा सांप का बोतल से पानी पीने वीडियो हुआ वायरल
आप ने साँप को दूध पीते देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर साँप का बोतल पानी पीने वीडियो जमकर वायरलहो रहा हैं मामला बैतूल जिले के मुलताई का हैं जहाँ नगर के एक अनाज व्यापारी वीरेन्द्र अग्रवाल के यहाँ हम्माल काम कर रहे थे तभी एक हम्माल ने अनाज की बोरिया उठाई तो उसे वहां जहरीला कोबरा सांप बैठा हुआ दिखाई दिया।
देखिए रेस्क्यू का वीडियो
कोबरे को देख सभी डर गये गोदाम में साँप होने की सूचना तत्काल सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी सर्पमित्र ने गोदाम पहुच कर कोबरे का रेस्क्यू किया।रेस्क्यू करनेके बाद जब सर्पमित्र कोबरा को जंगल मे छोड़ने गए तो उन्होंने ने कोबरे सांप काफी डरा हुआ और घबरया हुआ दिखाई दिया तो उन्होंने उसे बोतल से पानी पिलाया और कोबरा को बोतल से पानी पिने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
देखिए पानी पीने का वीडियो
सर्पमित्र ने बताया कि अगर यहाँ साँप किसी को काट लेता तो चंद मिनटों में पीड़ित की मौत हो सकती हैं। सर्पमित्र ने यहाँ भी बताया कि साँप के काटने पर अस्पताल में इलाज कराना चाहिए।