सतना से सीधी जा रही बस की पेड़ से हुई भीषण टक्कर 15 यात्री हुए घायल देखिए सूची
जिले में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे है जहा बीती रात हादसे की रात ताजा हो गई,सतना से सीधी आ रही बस जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर पेड़ से जा टकराई,घटना की सूचना पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी एडीएम,एसडीएम,एएसपी, डीएसपी सहित पुलिस थानों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे,बस सवार 15 यात्रियों को आई चोट,2 यात्रियों को बेहतर उपचार हेतु रीवा किया गया रेफर!
सीधी शहर हादसे का शहर हो चुका, यहाँ आए दिन छोटे से लेकर बड़े सड़क हादसे होते रहते है जहा संबंधित परिवहन विभाग ना केवल अपने विभाग तक सीमित है कारण है परिवाहन अधिकारी का दो जिलों का प्रभार प्राप्त होना ,जहा हादसे होने के कुछ दिन परिवहन विभाग के अधिकारी सड़को पर नजर आते है समय बीत जाने के बाद पुनः उसी ढर्रे पर चैन की नीद सोते नजर आते है तो वही बीती रात हुए सड़क हादसे में गनीमत रही कि काल के गाल में सामने वालो का भगवान ने भला किया इस घटना में 15 यात्रियों को चोट आई जिसमे 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए जहा घायलों को तत्काल उपचार हेतु रीवा रेफर किया गया वही घटना के संबध में प्रशासनिक अधिकारी एडीएम राजेश शाही की माने तो घटना की जानकारी मिली मैं भी रीवा से आ रहा था ये बस सतना से सीधी आ रही थी पनवार सिद्धभूमि स्कूल के पास पेड़ से टकराई है सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया है सबकी हालत सामान्य है चोट आई है सभी खतरे से बाहर है घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है ।
बहरहाल जिले में यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले कई बड़े सड़क हादसे सीधी जिले में हो चुके है जिसका कारण संबंधित विभाग द्वारा वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है जिसका खामियाजा आज सड़क दुर्घटना हुई है समय रहते संबंधित विभाग परिवहन द्वारा ठोस कदम उठा वाहनों पर लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में ऐसे हादसे होना निश्चित है.