अज्ञात वाहन की ठोकर से टवेरा कार गिरी नदी में मचा हडकंप
जिले के सोनकच्छ में एक टवेरा गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टवेरा गाड़ी नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गये जिसमें से एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जानकारी अनुसार टवेरा गाड़ी नंबर एम पी 09बीडी 4452 इन्दौर भोपाल रोड पर सोनकच्छ से अरनिया जा रही थी तभी अज्ञात ट्रक ने गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।
अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है। हादसे में उर्मिला पति ओमप्रकाश (36 वर्ष) को गंभीर चोटें आई है और हाथ-पैर में फ्रैक्चर भी आया है। साथ ही अरविंद पिता ओमप्रकाश (21 वर्ष) को सिर में चोट बताई जा रही है। टवेरा में सवार अंजलि पिता ओमप्रकाश (14 वर्ष) को सिर और चेहरे पर चोट है और काजल पिता ओमप्रकाश (17 वर्ष) को सिर और चेहरे पर चोट आई है। उर्मिला और अरविंद का इलाज देवास के निजी अस्पताल में चल रहा है वहीं अंजलि और काजल का इलाज एमजी अस्पताल में चल रहा है।