Tigers on Bike : 03 बाघों को डिप्टी रेंजर की Two Wheeler आई पसंद,बाइक छोड़ भागे दोनों कर्मचारी - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Tigers on Bike : 03 बाघों को डिप्टी रेंजर की Two Wheeler आई पसंद,बाइक छोड़ भागे दोनों कर्मचारी

Editor

whatsapp

Tigers on Bike : नर्मदापुरम के satpuda tiger reserve की मढ़ई रेंज में बाइक से गश्ती कर रहे डिप्टी रेंजर और चौकीदार के सामने अचानक बाघों का कुनबा आ गया। एक साथ तीन बाघों को देख उनके होश उड़ गए। एक टाइगर डिप्टी रेंजर और चौकीदार के करीब आने लगा तो उनके पसीने छूट गए। दोनों ने तत्काल बाइक खड़ी की और जंगल सफारी कर रहे सैलानियों की जिप्सी में जा बैठे। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

टाइगर फैमिली ने जंगल मे गश्ती करने गए डिप्टी रेंजर की बाइक को घेर लिया। बाघिन ने बाइक को सूंघा, उसके चक्कर लगाए। फिर कुछ मिनट बाद बाघिन अपने दो शावकों लेकर दूसरी ओर चली गई। इसके बाद डिप्टी रेंजर बाइक लेकर मढ़ई ऑफिस आए। वहां मौजूद सैलानियों और रेंजर ने अपने मोबाइल में ये पूरा नजारा रिकॉर्ड कर लिया

 

डिप्टी रेंजर एलएस पटेल के मुताबिक बाघों ने बाइक को घेरकर बैठ गए। बाघिन ने बाइक को सूंघकर चाटा। करीब 5-10 मिनिट तक बाइक के आसपास तीनों बाघ बैठ गए। उन्होंने तीनों जिप्सी के ड्राइवर रास्ता बदलकर थोड़ी देर ले जाने के लिए कहा। थोड़ी दूर जाकर हम रूक गए। फिर तीनों बाघ कुछ मिनिट बाद दूसरे रास्ते पर चले गए। फिर हम बाइक लेकर ऑफिस आ गए। पटेल ने बताया कि जंगल में ड्यूटी के दौरान लगभग सभी कर्मचारियों के साथ इस प्रकार की स्थितियां कई-कई बार स्थितियां बनती है।

satpuda tiger reserve Tigers on Bike नर्मदापुरम
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!