जिले में एक दिवसीय दौरे पर प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल सिंगरौली पहुंचे (Mangu Bhai Patel in Singrauli)। जहां आदिवासी बाहुल्य गांव बरहपान स्थित स्टेडियम में सांसद रीति पाठक सहित आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत राज्यपाल कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचारी सहकारी शाखा प्रबंधक के घर सुबह 4 बजे लोकायुक्त टीम की दबिस
चरगोडा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे सर्वप्रथम राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथी बैगा समाज के लोगों द्वारा पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत किया गया । जिला प्रशासन द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा लगाई गई झांकियों का निरीक्षण कर उसके संबंध में जानकारी ली गई।
देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें : सीधी बस हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
कार्यक्रम में बैगा समाज के लोगों से राज्यपाल ने सीधा संवाद भी किया। जहां बैगा परिवार के लोगों ने मूलभूत सुविधा सड़क, आवास , आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर अपनी अपनी समस्याएं रखी। इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने राज्यपाल को बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में हमारे बच्चों को भी पढ़ने का मौका दिया जाए जहां राज्यपाल तत्काल इसकी सुविधा मुहैया कराने कलेक्टर को निर्देशित किया।ज़िले के ग्राम पंचायत करौंटी में स्थित खट्खरिया में दिलवरन बैगा के यहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी घर में जमीन पर बैठ कर बाजरे, मक्के तथा ज्वार की रोटी परोसी गई। राज्यपाल ने कोदो की खीर की सराहना की। उन्हें देशी सब्जियों और चटनी के साथ भोजन कराया गया। राज्यपाल ने रागी से बनाई गई बर्फी की भी प्रसंशा की।

यह भी पढ़ें : सिंगरौली पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा
कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल स्कूल परिसर में वृक्षारोपण करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में नन्हे बच्चों के जन्म दिवस के अवसर पर केक काट उनके साथ खुशियां मनाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद चिकित्सकों से भी वार्तालाप किया। अंत में आदिवासी बैगा परिवार के साथ भोजन करने के उपरांत वापस सीधी जिले के लिए रवाना हो गए।