Cottage जुआ खेलते हुए 25 आरोपी गिरफ्तार TI निलंबित देखिए जुआरियों की List - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Cottage जुआ खेलते हुए 25 आरोपी गिरफ्तार TI निलंबित देखिए जुआरियों की List

Sub Editor

Cottage जुआ खेलते हुए 25 आरोपी गिरफ्तार TI निलंबित देखिए जुआरियों की List
whatsapp

कॉटेज में चल रहा था जुआ,13.50 लाख से अधिक की नगदी बरामद, 25 आरोपी गिरफ्तार, डीडी नगर टीआई अर्जुन सेमलिया निलंबित,इनमें धार जिले के बड़े नेता पार्षद पति पूर्व पार्षद भी शामिल हैं

पुलिस की इस बढ़ी कार्यवाही से हडकंप मच गया है। बता दें कि रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा ने आज बडी कार्यवाही करते हुए सागोद रोड स्थित एक काटेज पर चलाए जा रहे जुए के बडे अड्डे पर छापा डलवाया। इस छापे में पुलिस ने 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुए के अड्डे से 13.50 लाख रुपए से अधिक की नगद राशी भी बरामद की है। इस मामले में डीडीनगर थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया को जिम्मेदार मानते हुए एसपी लोढा ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी रतलाम सहित नागदा,धार, बदनावर और इंदौर सहित अन्य शहरों से है। इनमें धार जिले के बड़े नेता पार्षद पति पूर्व पार्षद भी शामिल हैं

Cottage जुआ खेलते हुए 25 आरोपी गिरफ्तार TI निलंबित देखिए जुआरियों की List
Cottage 25 accused arrested while gambling, TI suspended, see the list of gamblers

एसपी रतलाम राहुल लोढा ने बताया कि उन्हे अपने सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि सागोद रोड केंद्रीय विद्यालय के पीछे गजेंद्र सोनी के काटेज में धडल्ले से जुआ चल रहा है। सूचना पर एसपी लोढा ने एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी अभिनव वारंगे के मार्गदर्शन पुलिस लाइन में पदस्थ एक सब इन्स्पेक्टर प्रताप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम बनाकर उक्त काटेज पर छापा मारने भेजा। पुलिस टीम ने काटेज पर जुआ खेल रहे 25 जुआरियों को धर दबोचा। जुए के इस अड्डे से पुलिस ने 13 लाख 79 हजार 100 रु. नगद भी बरामद किए है। थाना क्षेत्र में बैखौफ चल रहे जुए के अड्डे के लिए डीडी नगर थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया को जिम्मेदार मानते हुए एसपी श्री लोढा ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

गिरफ्तार आरोपी 1. आरिफ रतलाम 2. शंकर माली नोगावा धार 3. राजेश खण्डेलवाल धानमण्डी रतलाम 4. गोपाल सोनावा धानण्डी रतलाम 5. रमीज खान मोहननगर, रतलाम 6. आशीष जैन बजरंगगड़ बदनावर 7. सहीद खान मनावर 8. मनोज माली बदनावर 9. अर्जुन राजपूत बदनावर 10. मेहश मारु बरमंडल जिला धार 11. शाहरुख सत्तार मोहननगर रतलाम 12. संदीप पाटीदार बदनावर 13. दीपक माली ( पूर्व पार्षद ) बदनावर 14. आजाद फकीर बडनगर 15. ईश्वर पाटीदार वरमण्डल निवासी बदनावर 16. जितेन्द्र पाटीदार बदनावर 17. किशोर माली बदनावर 18. योगेश बदनावर 19. युनुस उर्फ सड्डू खान मोहननगर रतलाम 20. रमेश यादव जूनी इंदौर 21. महेन्द्र यादव नागदा 22. शादाब अली दानीगेट उज्जैन 23. मनीष राठौर नोगांवा धार 24. शरीफ रंगरेज मोहननगर रतलाम 25. जयप्रकाश पिता मिस्रीलाल उम्र 54 साल निवासी बखतगढ़ धार

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।