स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

रतलाम स्टेशन मास्टर के खिलाफ Shahdol में मामला दर्ज महिला Loco Pilot की मौत की सुलझी गुत्थी

शहडोल। रतलाम स्टेशन मास्टर के खिलाफ शहड़ोल में मामला दर्ज, प्रेमी स्टेशन मास्टर ने प्रताडना से तंग आकर महिला लोको पायलेट ने किया था सुसाइट, प्रेमी स्टेशन मास्टर ने विवाहित होते हुए भी झूठ बोलकर महिला लोको पायलट को अपने प्रेम जाल मे था फंसाया

shahdol में महिला लोको पायलेट की आत्मा हत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। महिला लोको पायलेट की आत्महत्या मामले की कोतवली पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए स्टेशन मास्टर के खिलाफ आत्म ह्त्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया हैं।

दरअसल महिला लोको पायलेट को प्रेमी स्टेशन मास्टर ने विवाहित होते हुए भी झूठ बोलकर महिला लोको पायलट को अपने जाल मे फंसाया था, लेकिन यह राज खुलने के बाद दोनों के बीच दरार पैदा हो गयी, दोनों मे बात चीत बंद हुईं और फिर आहत प्रेमिका ने प्रताडना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया था…

झांसी के रहने वाली 33 वर्षीय युवती आरती पिछले 8 सालों से शहड़ोल के रेलवे में लोको पायलेट के पद पर कार्यरत है। जो कि वर्तमान में कोतवाली क्षेत्र के किरण टाकीज के पास किराव के मकाना में रहती है।

रतलाम स्टेशन मास्टर के खिलाफ Shahdol में मामला दर्ज महिला Loco Pilot की मौत की सुलझी गुत्थी
Case registered against Ratlam Station Master in Shahdol. Mystery of death of female Loco Pilot solved.

आशाराम मीणा वर्तमान समय में रतलाम डिवीजन मे स्टेशन माॉटर के रूप मे पदस्थ हैं जो कि शहडोल कटनी रेल खंड के बीच आते जाते स्टेशन मास्टर आशाराम मीणा व महिला लोको पायलेट आरती की मुलाक़ात हुईं थी और फिर यह मुलाक़ात प्रेम मे बदल गयी,लेकिन प्रेमी स्टेशन मास्टर ने विवाहित होने के बावजूद, यह बात आरती से छुपाई थी, लेकिन ज़ब मृतिका को उसके शादी शुदा होने की जानकारी लग गयी तो उसने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था, जिसके बाद से ही वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा था, और इसी कारण शहडोल किराए के मकाना में फांसी लगाकर सुसाइट कर लिया था , जिस पर शहड़ोल पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद अब जांच उपरान्त आरोपी स्टेशन मास्टर आशाराम मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं। शीघ्र ही कोतवाली पुलिस की टीम उसे गिरफ़्तार करने जाएगी…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker