स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार दंपति को मारी ठोकर पति की मौत पत्नी घायल
ग्वालियर | रॉन्ग साइड तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने मारी बाईक सवार दंपती को मारी टक्कर पति सोनू की मौत पत्नी पुष्पा हुई घायल।
डबरा से सोपिंग कर बाइक से अपने गांव पठा पनिहार जा रहे थे पति सोनू जाटव 35 वर्ष और पत्नी पुष्पा जाटव।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने लगाया NH 44 सिमरिया टेकरी पर जाम।
मौके पर पहुंचे ASP निरंजन शर्मा और सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल की समझाइश पर माने परिजन जाम खोला।
घटना में घायल पत्नी पुष्पा जाटव को ईलाज के लिए एंबुलेंस से किया जिला अस्पताल ग्वालियर रैफर।
ट्रैक्टर के रॉन्ग साइड में आने से हुआ घटना क्रम।
सिटी पुलिस ने ट्रेक्टर को जप्त कर रखवाया सिटी थाने एकत्रित परिजन भी एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थाने
डबरा सिटी थाना क्षेत्र का मामला।