रोड नहीं तो वोट नहीं का वार्ड वासियों ने लगाया बैनर जनप्रतिनिधियों को वार्ड में आने से किया माना
- रोड नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा, बेनर लेकर किया प्रदर्शन
- नगर पालिका अध्यक्ष के ही वार्ड में बदहाली पर उठे बड़े सवाल
- 1 साल पहले रोड का टेंडर होने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं हो पाया शुरू
- विधानसभा चुनाव में भी नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक द्वारा दिया गया था आश्वासन
- उसके बाद भी कार्य प्रारंभ ना होने से यहां के रहवासियों ने जताई नाराजगी
लोकसभा चुनाव में पूरे कृष्णा कॉलोनी के वार्ड नंबर 36 के रहवासियों ने वोट डालने से किया इनकार
विदिशा नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 36 श्री कृष्ण कालोनी क्षेत्र के रहवासियों ने रोड की बदहाली को लेकर किया आंदोलन
बेमौसम की बारिस ने खोली पोल
विदिशा के नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 36 के रहवासियों ने आज लोकसभा चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार किया है… इस संबंध में उन्होंने वार्ड के विभिन्न जगहों पर बैनर पोस्टर भी चस्पा किए हैं…. जिसमे वोट न डालने का ऐलान भी किया…. दो दिन में हुई मामूली सी बारिश की वजह से वार्ड की सड़कों के हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं… जिससे रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा….
एक वर्ष पहले हुआ था टेंडर
रहवासियों को कहना है कि यह वार्ड नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा का ही है…. उसके बाद भी इस वार्ड के यह हालत है तो अन्य जगहों पर क्या होंगे… रहवासियों ने यह भी कहा कि करीब 1 साल पहले इस रोड का टेंडर हो चुका है…. लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ….
विधानसभा चुनाव में दिया गया था आश्वासन
वही बताया गया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व भी हमें आश्वासन दिया गया के रोड जल्द बन जाएगी…. उसके बाद भी विधानसभा चुनाव के कई महीने बीत चुके हैं… अब तक रोड अधूरा है… इसके पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विधायक और प्रशासन को भी रोड के संबंध में सूचना दी गई लेकिन हाल नहीं निकला सामान्य मौसम में धूल और गधों की वजह से आए दिन हादसे होते हैं… वही 2 दिन की बेमौसम बारिश में उन गड्ढों में पानी भरा हुआ है..