शहडोल संसदीय क्षेत्र के 2199 में मतदान संपन्न कराने मतदान दल रवाना
आदिवासी बाहुल्य लोकसभा क्षेत्र शहडोल में भी पहले चरण के मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार की सुबह से मतदान केंद्र के लिए मतदान कर्मियों का दल रवाना हुआ। शहडोल कमिश्नर बीएस जामोद ने पहले मतदान दलों को रवाना कराया उसके बाद कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। लोकसभा क्षेत्र के लगभग सभी मतदान केंद्रों में दल समय पर पहुंच गया है। सभी कल होने वाले मतदान की तैयारी में जुट गए हैं।
शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभाओं में 2199 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 410 क्रिटिकल पोलिंग बूथ और 26 बलनरेबल पोलिंग स्टेशन शामिल हैं। इनके अलावा 115 मॉडल मतदान केंद्र, 243 पिंक पोलिंग बूथ और 4 दिव्यांग कर्मचारियों के लिए पोलिंग बूथ बनाया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए लोकसभा क्षेत्र में 4000 सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। इनके अलावा सीआरपी की 9 कंपनी के पास भी शांतिपूर्ण मतदान कराने का जिम्मा सौंपा गया है। एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि सभी सुरक्षा बल पोलिंग बूथ में तैनात हो गए हैं। रिजर्व बल भी अलर्ट मोड में है।
Artical by Ajay