25.1 bhopal

---Advertisement---

शादी की खुशियां बदली मातम में एक साथ उठी 7 अर्थी

एक शादी की खुशियां मातम में बदल गई जब राजगढ़ जिले के डूंगरी गांव से बाराती राजस्थान अपने घर जा रहे थे।और कुछ ही देर में बाराती अपने घर भी पहुंचने वाले थे।लेकिन राजस्थान के इकलेरा के पास ट्राले और ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

शादी की खुशियां बदली मातम में एक साथ उठी 7 अर्थी

एक शादी की खुशियां मातम में बदल गई जब राजगढ़ जिले के डूंगरी गांव से बाराती राजस्थान अपने घर जा रहे थे।और कुछ ही देर में बाराती अपने घर भी पहुंचने वाले थे।लेकिन राजस्थान के इकलेरा के पास ट्राले और बारातियों की वेन मैं जोरदार भिंडत हो गई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना भीषण था कि कर के परकच्चे उड़ गए।

शादी की खुशियां बदली मातम में एक साथ उठी 7 अर्थी
Wedding happiness turned into mourning, 7 biers rose together

इधर दूल्हा दुल्हन राजगढ़ जिले के डूंगरी गांव में फेरे ले रहे थे उधर दूल्हे के दोस्तों ने हादसे में जान गवा दी। हादसे की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों को लगी शादी की खुशियां माताम में तब्दील हो गई। राजस्थान के इकलेरा में एक साथ 7 अर्थी उठी एक साथ 7 अर्थी को देख शहर में सन्नाटा सा छा गया इकलेरा में चीख पुकार की आवाज़ गूंजने लगी। बताया जा रहा है मृतक सभी दोस्त थे।

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!