30000 की रिश्वत लेते हुए सब इंजीनियर हुआ रंगेहाथ गिरफ्तार
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर का निर्माण कार्य के भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत….जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने सब इंजीनियर को दबोचा…..
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई का मामला सामने आया है.जहां सब इंजीनियर को 30000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.पूरा मामला मंडला जिले के बिछिया जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर प्रमोद भोंडेकर को 30000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है.30000 की रिश्वत लेते हुए सब इंजीनियर हुआ रंगेहाथ गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिछिया जनपद के दानी टोला निवासी सुशील साहू ने लिखित जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि उन्होंने अमृत सरोवर तालाब दानी टोला बिछिया में बनवाया था.जिसके 22 लाख के बिल थे, बिल पासकरने के एवज में सब इंजीनियर प्रमोद भोंडेकरके द्वारा ₹50000 के रिश्वत मांगी जा रही थी.पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई है.आज सब इंजीनियर प्रमोद भोंडेकरको 30000 की रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा गया है.