- विगत 3 माह में 70 किलो से अधिक गांजा, नशीले सिरप, टेबलेट, इंजेक्शन, 8300 लीटर अवैध शराब जप्त
- एनडीपीएस एक्ट, मध्य प्रदेश ड्रग्स एक्ट एवं आबकारी एक्ट के तहत हुई सख्त कार्यवाही
SP Chhatarpur अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को नशे के विरुद्ध अभियान में अवैध मादक पदार्थ विक्रेता तस्कर एवं संग्रह करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।छतरपुर पुलिस की नशा मुक्ति अभियान के तहत समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाहियां निरंतर की जा रही थी।
छतरपुर पुलिस द्वारा 1 जनवरी से 30 जनवरी 2024 तक 6 माह में थाना किशनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 51 कुंतल अफीम सहित दो प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार किये गए।
गांजा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 12 प्रकरणों में 77 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया, 22 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
नशीले सिरप 269, 220 टेबलेट, दो सैकड़ा से अधिक नशीले इंजेक्शन एवं सिरिंज बरामद किए गए। 4 पंजीबद्ध कर 6 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 1 अप्रैल से 30 जून तक 3 माह में थाना महाराजपुर में 65 किलो भारी मात्रा में गांजा सहित गांजा के 6 प्रकरणों में 12 आरोपी 70 किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए। अवैध शराब 8300 लीटर जप्त की गई, 573 प्रकरणों में 585 आरोपी गिरफ्तार किए गए।थाना सरवई, सिविल लाइन कोतवाली में भारी मात्रा में नशीले सिरप, टैबलेट, गोलियां एवं इंजेक्शन जप्त किए गए।
अवैध शराब में थाना खजुराहो थाना ओरछा रोड थाना कोतवाली थाना नौगांव थाना लवकुश नगर सहित समस्त थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई। नशे के विरुद्ध जिला छतरपुर में एनडीपीएस एक्ट, ड्रग्स अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। नशे की विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।