भाजपा नेत्री पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ सोशल मीडिया में आरोपी ने उगला जहर पहुच गया सलाखों के पीछे
भाजपा नेत्री पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर असम्मानजनक पोस्ट करने के मामले में डबरा सिटी पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।मामला डबरा सिटी थाने में दर्ज हुआ है। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर डबरा की मीट मार्केट क्षेत्र में रहने वाले लल्ला बाथम ने अपने फेसबुक अकाउंट से पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ असम्मानजनक पोस्ट की थी।
वहीं उसके द्वारा समाज विशेष के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ तो पूर्व मंत्री इमरती देवी के भी संज्ञान में आया इसके बाद उनके द्वारा सिटी थाने में आवेदन दिया गया। जिस पर डबरा सिटी पुलिस ने आरोपी लल्ला बाथम के खिलाफ महिला की लज्जा भंग करना, एससी एसटी एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया और आरोपी को मुखबिर की सूचना पर बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
बता दे कि इस मामले में देहात थाने में भी नई बस्ती अमरपुरा निवासी दिनेश पुत्र रामहेत जाटव उम्र 31 वर्ष ने समाज विशेष के खिलाफ जो टिप्पणी की गई थी। उसको लेकर मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि इसी एक मामले में डबरा सिटी और देहात दोनों थानों में अपराध दर्ज हुआ है जिसमें एक में फरियादी पूर्व मंत्री इमरती देवी स्वयं बनी है तो दूसरे में अन्य सामाजिक व्यक्ति।