पति के द्वारा पत्नी की दर्शन हत्या करने का मामला मध्य प्रदेश की बुदनी से आया है बुदनी के वार्ड क्रमांक 13 माना मे बीती रात अज्ञात कारणों के चलते राजेश पिता मंगलू ने अपनी पत्नी रेखा बाई की गर्दन मे कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी कुल्हाड़ी की मार इतनी तेज थी की महिला की मोके पर ही मौत हो गई बुदनी पुलिस ने मोके पर पहुंच कर आरोपी पति राजेश को पुलिस अभीरक्षा में ले लिया एवं महिला के शव को पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,मामले की जाँच मे जुट गई है।
पुलिस की विवेचना के बाद ही इस मामले से पर्दा उठ पाएगा की किन परिस्थितियों में पति ने कानून को अपने हाथ में लेकर के यह कदम उठाया है।