SBI के ATM मशीन में पैसे निकलने की जगह लगा हुआ था टेप ऐसे होती है ठगी देखिए वीडियो - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

SBI के ATM मशीन में पैसे निकलने की जगह लगा हुआ था टेप ऐसे होती है ठगी देखिए वीडियो

एटीएम से पैसे लूटने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं लेकिन आजकल एटीएम से पैसे का फ्रॉड करने वाले साइबर क्रिमिनलों ने मैन्युअल रास्ते भी निकाल लिए हैं। जब आप एटीएम में पैसे लेने जाते हैं और एटीएम आपको ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

SBI के ATM मशीन में पैसे निकलने की जगह लगा हुआ था टेप ऐसे होती है ठगी देखिए वीडियो

एटीएम से पैसे लूटने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं लेकिन आजकल एटीएम से पैसे का फ्रॉड करने वाले साइबर क्रिमिनलों ने मैन्युअल रास्ते भी निकाल लिए हैं। जब आप एटीएम में पैसे लेने जाते हैं और एटीएम आपको पैसे नहीं देता है तो आप जिला कर वापस आ जाते हैं आप यह सोच करके वापस आ जाते हैं कि सर्वर डाउन है या फिर बैंक में कोई टेक्निकल प्रॉब्लम है। लेकिन अक्सर ऐसे मामलों में पैसे निकल चुके होते हैं और पैसे नीचे पैसे निकालने की ट्रे में फंसे हुए होते हैं दरअसल उसमें टेप लगा दिया जाता है। ऐसे कहीं फ्रॉड होने के मामले मध्य प्रदेश के कोने-कोने से आते रहते हैं ताजा मामला मध्य प्रदेश की खजुराहो का है।

 

घटना खजुराहो शिल्पग्राम के सामने लगे SBI एटीएम की है, जहां आज सुबह करीब 8 बजे के आसपास जब एक ग्राहक एटीएम से कैश निकालने गया तो एटीएम प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद जब एटीएम से पैसे नहीं निकले और ट्रांसक्शन successful का मैसेज स्क्रीन पर flash होने के बाद, भी पैसे एटीएम से नहीं निकले तो ग्राहक को कुछ शक हुआ, जब उसने देखा तो एटीएम में कैश निकलने वाली जगह पर टेप लगा देखा, और जब ग्राहक ने एटीएम में लगा ब्लैक फ़िल्म टेप को हटाया तो देख कर हक्का बक्का रह गया, क्योंकि जो भी उसने 10 हज़ार रुपए का कैश input दिया था, वह कैश ब्लैक टेप के पीछे थे, जिसको ग्राहक ने प्राप्त कर लिए।
वहीं किसी और के साथ इस तरह का फ़्रॉड न हो जिसके लिए ग्राहक ने एक वीडियो भी मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जिसे उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,

आसपास के लोगों के अनुसार एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी पर तैनात रहता है, वहीं घटना सुबह 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है,

वहीं इस पूरे मामले में अभि तक खजुराहो SBI बैंक के मैनेजर कुछ भी कहने से बचते नज़र आ रहे हैं।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!