टीकमगढ़ शहर में अनियंत्रित ट्रक का प्रवेश,दुर्घटना में 3 घायल
वैसे तो दिन में शहर के अन्दर भारी वाहन प्रवेश निषेध है लेकिन आए दिन भारी वाहन शहर में प्रवेश करते हैं इस पर ट्रैफिक पुलिस लगाम लगाने में असफल दिखाईं दे रही है आज एक अनियंत्रित ट्रक शहर में प्रवेश करता है और पुराने बस स्टैंड के पास दो मोटर साइकिल में टक्कर मारने से एक व्यक्ति घायल हुआ है।
साथ एक व्यक्ति और घायल है इसके साथ इरिक्सा में टक्कर मरता है जिसमें बैठी एक लड़की गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है इसके बाद यह ट्रक एक कार में पीछे से टक्कर मारता है जिससे कार का सीसा टूट जाता है और कार को काफ़ी नुकसान होता है कार बैठे लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं जानकारी के अनुसार ट्रक के ब्रेक फैल बताएं जा रहें हैं।
लेकिन सवाल यह भी है कि यह भारी वाहन शहर में अन्दर कैसे आया क्या यातायात पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही है कोतवाली पुलिस ने बताया है कि ट्रक चालक द्वारा लापारवाही से ट्रक चलाने का मामला सामने आया है जिसमें ट्रक चालक को गिरफ्त में लिया गया है पूछताछ की जा रही है फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला ब्रेक फैल होने का नज़र आ रहा है घटना में तीन लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार ज़िला अस्पताल में जारी है।