स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश
स्कूली बच्चों को पीसी मशीन में बैठाकर नाला पार कराने का वीडियो वायरल
सिंगरौली एमपी आरडीसी सहित जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही हुई उजागर, स्कूली बच्चों को पीसी मशीन में सामने बैठाकर नाला कराया गया पार,शोसल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, मोरवा इलाके के भूसा मोड़ में नेशनल हाईवे सड़क बनी हुई है तालाब, आस पास के ग्रामीणों को निकलने में हो रही परेशानी, 12 वर्षो से निर्माणाधीन है एनएच 39, अब जिले की प्रभारी मंत्री ने फिर से नए सिरे से सड़क का टेंडर कराने की कही है बात, अक्टूबर से मगाये जायेंगे टेंडर
View this post on Instagram