मध्यप्रदेश के मंडला जिले में एक सनसनी की खेत वादा सामने आई है जहां एक युवक की लाश बांध में तैरती हुई मिली है. मिली जानकारी के मुताबिकउक्त मृतक का छोटा भाई बालाघाट जिले के मैहर की एक हिंदू लड़की को भगाकर ले आया था. जिसकी लोकेशन युवक के घर में मिली थी. लोकेशन ट्रेस करने के बाद में बैहर पुलिस उक्त युवक के घर पहुंची थी.
मंडला ज़िले के बिछिया थाना अंतर्गत लापता युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी ,मृतक के परिजनों ने लगाये संगठन विशेष के लोगो पर प्रताड़ना के आरोप, मृतक के भाई पर लगा था लव जेहाद का आरोप , गुरुवार से लापता था युवक ,आरोप है कि गुरुवार को ही संगठन विशेष के लोगो ने किया था मृतक के घर में उत्पात, घर में घुसकर किया था उपद्रव ,उसके बाद से लापता था युवक। लापता युवक का दो दिन बाद बिछिया के बांध में शव तैरता हुआ मिला । इसके बाद शव को लेकर थाने पहुंच गए परिजन और देर रात तक उत्पात करने वाले लोगों पर f i r करने की मांग पर अड़े रहे ।
जानकारी अनुसार मृतक के भाई पर लवजिहाद का लगा है आरोप, मुस्लिम युवक ने बालाघाट जिले के बैहर की हिंदू लड़की को भगा कर बिछिया लाया और अपने भाई के घर छिपाने का प्रयास किया था, जिनके लोकेशन ट्रेस करते बैहर पुलिस बिछिया बीते दिनों पहुंची थी। जिसके बाद हरकत में आया था संगठन विशेष के लोग।