सागर जिले के गढ़ाकोटा में एक युवक की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद परिजनों ने युवक का शव रख कर बस स्टैंड पर जाम लगा दिया,परिजनों का आरोप है कि जुआ खिलाने के झूंठे आरोप गढ़ाकोटा पुलिस ने युवक पर लगाये थे जिस कारण घबड़ा कर युवक गिर गया और उसकी मौत हो गयी है,दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे मृतक के परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया गया तब कहीं जा कर जाम हटाया जा सका
मृतक के परिजन भरत यादव ने बताया कि गढ़ाकोटा थाने की पुलिस को एक घर में जुआफड़ की शिकायत मिली थी लेकिन गलत जगह यानी मृतक बबलू यादव के घर पुलिस पहुंच गई और बबलू यादव के साथ चार पुलिसकर्मी मार पीट करने लगे इसी दौरान बबलू यादव जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गयी,इसके बाद चारो पुलिसकर्मी वहां से भाग गए।
इस घटना से गुस्साए लोगो ने मृतक बबलू यादव का शव गढ़ाकोटा बस स्टैंड चौराहे पर रख कर जाम लगा दिया,प्रदर्शन लगभग 20 मिनिट तक चला जिस कारण सागर जबलपुर मार्ग पर वाहनों की लाइन लग गयी,जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने जांच और कार्यवाही का प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया तब कही जा कर जाम खोला जा सका।