Umaria News : कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के आयुष्मान कार्ड नही बने है उन्हें चिन्हित कर लिया गया है तथा संबंधित क्षेत्र के पंचायत सचिव , रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा उचित मूल्य की दुकान में संचालकों को उपलब्ध करा दी गई है। अब इस अमलें का दायित्व है कि जिनके आयुष्मान कार्ड नही बने है उनके आयुष्मान कार्ड स्वयं बनाएं अथवा कॉमन सर्विस सेंटर में भेजकर बनवाएं। संबंधित विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी इस कार्य की दैनिक मॉनीटरिंग करे। आगामी माह में खाद्यान्न वितरण के दौरान उचित मूल्य की दुकानों में कॉमन सर्विस सेंटर के निकटतम संचालकों की ड्यिुटी लगाई जाए। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग का अमला भी आयुष्मान कार्ड बनानें में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को वार्डवार आयुष्मान कार्ड बनानें का अभियान चलाने के निर्देष दिए ।
कलेक्टर ने संबल योजना के पंजीयन एवं सत्यापन के प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सत्यापन की कार्यवाही शीघ्रता से करनें के निर्देष दिए। बैठक में अपर कलेक्टर मिषा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।