नवाचार ‘‘आपरेशन ओजस्विनी’’ का पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने किया शुभारंभ
‘‘आपरेशन ओजस्विनी’’ का मुख्य उद्देश्य सशक्त नारी, सशक्त और खुशहाल परिवार एवं सुरक्षित संस्कारधानी
आज दिनांक 14.01.2022 को शासकीय मानकुंवर बाई कला एंव वाणिज्य स्वशासी महिला महाविधालय जबलपुर के आंतरिक आश्वस्ति गुणवत्ता एंव महिला उन्नयन प्रकोष्ठ तथा महिला थाना जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मुख्य आतिथ्य एंव प्राचार्य डाँ रश्मि चौबे की अध्यक्षता में जबलपुर पुलिस व्दारा महिला सशक्तिकरण एंव महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिये किये गये नवाचार ‘‘आँपरेशन ओजस्विनी’’ का शुभारंभ किया गया।
शासकीय मानकुंवर बाई कला एंव वाणिज्य स्वशासी महिला महाविधालय में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) व्दारा महाविधालय में लगभग 30 छात्राओं व्दारा पूछे गये प्रश्नो का समाधान किया गया।
छात्राओं में तनुश्री जैन, श्वेता श्रीवास, रिया गौतम, आदि छात्राओं ने सायबर क्राइम, छेडछाड, घरेलू हिंसा से बचाव जैसे अनेक ज्वलंत मुद्दो पर परिचर्चा की पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) व्दारा छात्राओं को जागरूक किया गया और यह विश्वास दिलाया गया कि आप किसी भी तरह का अन्याय न सहें, किसी भी गलत कार्य का विरोध करें, तथा पुलिस में रिपोर्ट करें, पूरी जबलपुर पुलिस और मैं स्वयं आपके साथ हूँ ।
‘‘आपरेशन ओजस्विनी’’ का मुख्य उद्देश्य सशक्त नारी, सशक्त और खुशहाल परिवार एवं सुरक्षित संस्कारधानी है।कार्यशाला में महिला थाने में पदस्थ उप निरीक्षक सरिता पटेल ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर सहज सरल शब्दो में संवाद कर छात्राओं आत्म विश्वास बढाते हुये सारगर्भित उद्हरण प्रस्तुत करते हुये छात्राओं को जागरूक किया।
सायबर अपराधों से सम्बंधित विषय पर सौरभ शुक्ला और अरविन्द सूर्यवंशी (सायबर सेल) ने विस्तार से चर्चा करते हुये इस्टांग्राम, फेसबुक का उपयोग करते बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी ।
काउंसलर साक्षी जैन ने विवाह पूर्व परामर्श एंव घरेलू हिंसा, पारिवारिक समस्याएँ एंव निवारण पर छात्राओं से संवाद किया, महिला थाना प्रभारी श्रीमति प्रीति तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबसे पहले छात्राएं भयमुक्त रहें, अपराध के प्रति अपनी चुप्पी तोडें, संस्कारों से बंधे रहकर विचारों से स्वतंत्र रहें।
प्राचार्य और कार्यक्रम की अध्यक्ष डाँ रश्मि चौबे ने अपने स्वागत भाषण में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को धन्यवाद देते हुये कहा कि आपने इस महत्तवपूर्ण विषय पर कार्यशाला के लिये हमारे महाविधालय का चयन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर स्मृति शुक्ला प्रभारी महिला उन्नयन प्रकोष्ठ तथा आभार आई.ए.सी. के सदस्य प्रोफेसर मनोज प्रियदर्शन ने किया।
इस अवसर पर डाँ अभिषेक कोष्टा, डाँ उषा कैशी मधुवाला शंकर , डाँ सुधा मेहता, डाँ अर्चना देवलिया, डाँ सुलेखा मिश्रा, सुनीता मिश्रा सहित अनेक प्राध्यापकों ने सराहनीय योगदान दिया कार्यक्रम में लगभग 300 छात्राऐं एंव प्राध्यापक उपस्थित रहे ।