विधायक जी पर महिला एसआई ने कराया अपराध दर्ज
मामला मानपुर थाना इलाके का है। जहां शनिवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को हेलमेट लगाए बिना गाड़ी चलाने पर रोक लिया था, गाड़ी वाला व्यक्ति श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल का समर्थक था, इसलिए जुर्माना भरने की बजाए गाड़ी मौके पर छोड़कर चला गया, जिसने कुछ घंटे बाद में श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल को मोबाइल फोन पर कॉन्फ्रेंस में जोड़कर मानपुर थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर माधवी सिंह शाक्य से विधायक की बात कराई, तभी विधायक महिला सब इंस्पेक्टर को पहले संबंधित व्यक्ति को बेवजह परेशान करने की बात कह कर एसपी से इस विषय में बात करने और विधानसभा लगाने की धोंस देने लगे बाद गंदी गालियां देने लगे, ऑडियो में महिला इस्पेक्टर रात हो जाने की वजह से सुबह गाड़ी छोड़ने की बात फोन पर कहती हुई सुनाई दे रही है और वह विधायक को सारी बातें भी शालीनता के साथ बता रही थी, इसके बावजूद विधायक के द्वारा इस तरह से गाली गलौज की गई है।
यह भी पढ़ें : खाना पकाने के दौरान फटा गैस सिलेंडर झुलसी ग्रहणी
श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल के द्वारा महिला सब इंस्पेक्टर को फोन पर गंदी गंदी गालियां दी गई है, इसका ऑडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, महिला सब इंस्पेक्टर पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की है, जिसके बाद अजाक थाना पुलिस ने विधायक के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट और गाली गलौज सहित अन्य धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें : नशे में टून्न जेई साब पहुँच गए बिजली बिल वसूलने
यह भी पढ़ें : 35 फ़ीट गहरे कुएं में कोबरा साँप के साथ फस गया युवक
जिसे लेकर अब महिला सब इंस्पेक्टर विधायक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की तैयारी कर रही हैं। इस बारे में महिला सब इंस्पेक्टर माधवी सिंह का कहना है कि, विधायक ने बेवजह गालियां दी, वह एससी वर्ग से हैं यह विधायक जानते थे, उन्होंने अजाक पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कराई है, एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, ऑडियो सामने आने के बाद उन्होंने महिला सब इंस्पेक्टर से संबंध में बात की, घटना की पुष्टि होने के बाद आज आप पुलिस थाने में महिला सब इंस्पेक्टर की ओर से एफ आई आर दर्ज कराई गई है, जरूरत पड़ेगी तो विधायक के खिलाफ वारंट भी निकालेंगे.
यह भी पढ़ें :
- खाना पकाने के दौरान फटा गैस सिलेंडर झुलसी ग्रहणी
- 35 फ़ीट गहरे कुएं में कोबरा साँप के साथ फस गया युवक
- भोजपुर के भोलेनाथ के पास मन्नत लेकर पहुँची रवीना टंडन
- गाँव मे घायल अवस्था में मिला चीतल
- देखिए वीडियो एमपी का यह गाँव रातोंरात बन गया शिमला
- चुनावी साल में ये किसके सामने घुटने टेक दिए मुख्यमंत्री शिवराज ने
Artical by आदित्य विश्वकर्मा
follow me on facebook