मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर सचिव ग्राम पंचायत बाघड़ धवैया निलंबित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने आदेश जारी कर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्तें) नियम, 2011 के नियम 7 के प्रावधानों के तहत बुद्धसेन कुशवाहा सचिव ग्राम पंचायत बाघड़ धवैया जनपद पंचायत रामपुर नैकिन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बुद्धसेन कुशवाहा का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत रामपुर नैकिन नियत किया गया है। उनको नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता देय होगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शिविर में बुद्धसेन कुशवाहा सचिव ग्राम पंचायत बाघड़ धवैया के अनुपस्थित रहने के कारण शासन की महत्वपूर्ण योजना का कार्य प्रभावित हुआ है। जारी आदेशानुसार अनिल दुबे ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बाघड़ धवैया ज.पं. रामपुर नैकिन को ग्राम पंचायत बाघड़ धवैया का सचिवीय/वित्तीय संव्यवहार प्रभार आगामी आदेश तक के लिए सौंपा गया है।