कुए में गिरा काला हिरण, फॉरेस्ट टीम ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू,शिवपुरी जिले के बैराड़ सब रेंज क्षेत्र के ककरई गांव में एक कुए में गिरे काले हिरण का वन विभाग की टीम ने आज दोपहर सकुशल रेस्क्यू किया। इसके बाद पशु चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के वाद काले हिरण को सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएगे 4 सपेरें एसपी ने दिए आदेश जानिए क्यों ?
https://twitter.com/khabarilalg/status/1645439021735383045?t=GXdV-pt-Luc7y8kOFAGGJQ&s=19
जानकारी के अनुसार बैराड़ सब रेंज क्षेत्र के ककरई गांव में आज सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने गोपी यादव के कुए में एक काले हिरण को देखा। कुए में काला हिरण अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ था। ग्रामीणों की माने तो काला हिरण रात्रि के समय कुए में गिरा होगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी। इसके बाद फारेस्ट की टीम के द्वारा काले हिरण को रेस्क्यू कर लिया गया।
यह भी पढ़ें
- लाड़ली बहना योजना : प्रचार रथ कर रहा है गांव और शहरों में योजनाओं का प्रचार प्रसार
- अगर आप वाहन को लॉक करने के बाद मान रहे हैं सुरक्षित तो यह खबर आपके लिए हैं
- एमपी के इस जिले का जवान बीजापुर में हुआ शहीद