पानी से भरे हुए कुएं में गिरा तेंदुआ तेंदुए की दहाड़ से गूँज गया पूरा गाँव
तेंदुए की दहाड़ सुन कुएं के समीप पहुंचे ग्रामीण कुआं महज 10 फीट ही खाली है,पानी की तलाश में कुएं में गिरा तेंदुआ,धार जिले के नालछा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धार गुजरी हाईवे मार्ग पर ग्राम जामनघाटी के पानी से भरे हुए कुएं में सुबह 3 बजे तेंदुआ गिर गया तेंदुए की जोर जोर से दहाड़ सुनाई देने पर ग्रामीण आवाज को सुन कुएं के पास पहुंचे तो कुएं के अंदर तेंदुआ दिखाई दिया इस बात की सूचना वन विभाग को दी गई है इधर कुएं के समीप बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है वन विभाग की टीम भी मौके पर रवाना हो गई है
ग्राम जामनघाटी के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही तेंदुए के दहाड़ने की आवाज जोर-जोर से गांव में सुनाई देने लगी थी इसी को लेकर ग्रामीण एकत्रित हुए एवं आवाज को सुन जब कुएं के पास पहुंचे तो पानी से भरे हुए कुएं में तेंदुआ दिखाई दिया निश्चित रूप से पानी की तलाश में यह तेंदुआ कुएं में गिर गया होगा इस बात की सूचना वन विभाग को दे दी गई है इधर वन विभाग का अमला भी तेंदुए के रेस्क्यू के लिए ग्राम जामनघाटी के लिए रवाना हो गया है इधर बड़ी संख्या में ग्रामीण कुए पर एकत्रित हो गए हैं और लोग इसके मोबाइल में वीडियो फोटो भी बनाकर सोशल मीडिया पर भी जमकर एक दूसरे को भेज रहे हैं
महज 10 फीट ही खाली है कुआं
इधर मिली जानकारी के अनुसार कुएं में पानी लबालब भरा हुआ है महज 10 फीट ही कुआं खाली है ऐसे में तेंदुआ बार-बार ऊपर आने के प्रयास कर रहा है कुए की गहराई कम होने से तेंदुआ कभी भी ऊपर आ सकता है ऐसे में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां मौजूद है।