लोकसभा चुनाव में MP में कांग्रेस को मिलेगी ‘0’ सीटें कांग्रेस के हाथ से जाएगी छिंदवाड़ा सीट
अल्प प्रवास में उमरिया पहुंचे पूर्व गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए दो टूक शब्दों में कहां की लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का परिणाम शून्य होगा। सभी 29 सीटों में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ेगा। 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस को मध्य प्रदेश में सिर्फ एक सीट में ही जीत मिली थी। अब कांग्रेस के हाथ से छिंदवाड़ा सीट भी चली जाएगी। छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।
गौरतलब है कि कटनी जिले के बरही नगर में देश के गृहमंत्री अमित शाह का मंचीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन नरोत्तम मिश्रा वायु मार्ग के माध्यम से उमरिया हवाई पट्टी पहुंचे थे। जहां भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे की अगुवाई में जिले की पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया। वहीं कुछ ही समय पश्चात पूर्व गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन नरोत्तम मिश्रा सड़क मार्ग के माध्यम से बड़ी के लिए रवाना हो गए थे।