रजा मेटल विस्फोट मामले में हिस्ट्री शीटर शमीम रजा के भाई सलीम खान के घर पर चला बुलडोजर
- रजा मेटल विस्फोट मामले में जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,
- मामले के आरोपी हिस्ट्री शीटर शमीम रजा के भाई सलीम खान के घर पर चलाया बुलडोजर,
- अवैध निर्माण को नगर निगम द्वारा बुलडोजर चलाकर हटाया गया,
- आधारताल के आनंद नगर में है आरोपी शमीम रजा के भाई का घर,
- कल आरोपी शमीम कबाड़ी के स्क्रेपिंग यार्ड में हुआ था बड़ा धमाका,
- धमाके में 2 लोगों की हुई है मौत,
- धमाके के बाद भोलाराम भूमिया और खलील खान दिख रहे गायब,
- दोने के परिजनों का डीएनए सेंपल लेकर घटना स्थल पर मिले क्षत विक्षत शव का किया जा रहा मिलान,
- धमाके के बाद शमीम कबाड़ी चल रहा फरार पुलिस की कई टीमें कर रही तलाश,
- साथ ही पूरे मामले में एनआईए की टीम भी जांच के लिए दिल्ली से जबलपुर पहुचीं,
जो पूरे मामले की जिला पुलिस, सीओडी, ऑर्डनेंस फ़्रेक्टरी एवं कई जांच एजेंसियों के साथ मिलकर करेंगी पूरे मामले की जांच,
भीषण विस्फोट के मामले में हुई कार्रवाई
जबलपुर के कबाड़ गोदाम में हुए भीषण विस्फोट के मामले में जिला पुलिस प्रशासन ने आज बड़ी कार्यवाही की है। प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कबाड़ गोदाम के मालिक के भाई के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया। दरअसल जबलपुर के आनंद नगर इलाके में कबाड़ गोदाम के मालिक शमीम रजा का भाई मोहम्मद सलीम रहता है।
स्थानी विधायक ने किया कार्रवाई का विरोध
प्रशासन ने आज मोहम्मद सलीम के घर की नपाई कर अवैध कब्जे को बुलडोजर के जरिए सख्ती से हटा दिया। इस कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी गहमा गहमी का माहौल बना रहा। प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने स्थानीय कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भी पहुंचे। उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे भेदभाव पूर्ण करार दिया।
विस्फोट में हो गई थी दो लोगों की मौत
दरअसल जबलपुर के खजरी खिरिया बाइपास पर चल रहे रजा मेटल इंडस्ट्री में एक दिन पहले ही जोरदार ब्लास्ट हुआ था जिससे आसपास के करीब 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले इलाके दहल गए थे और दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस पूरे मामले की जांच प्रशासन के द्वारा लगातार कराई जा रही है।
कबाड़ कारोबारी के भाई के घर पर चला बुलडोजर
इस विस्फोट के बाद से ही शहर का कुख्यात कबाड़ कारोबारी और कबाड़ गोदाम का मालिक शमीम रजा फरार चल रहा है जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है। एक तरफ आरोपी की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है तो दूसरी ओर उसके भाई के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। इस दौरान आरोपी परिवार की ओर से लगातार प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया जाता रहा लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घट पाई।
एनआईए की टीम भी पहुंच रही है जबलपुर
वहीं पूरे मामले में जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि बड़ी घटना को देखते हुए इस पूरे मामले की सूचना सभी एजेंसियों को दे दी गई है देर शाम तक एनआईए की टीम भी दिल्ली से जबलपुर पहुंच रही है जो सीओडी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री एवं जिला पुलिस के साथ मिलकर पूरे मामले की जांच करेगी। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने दो लोगों की मौत की पुष्टि भी की है। कलेक्टर का कहना है कि दोनों के परिजनों का डीएनए सैंपल लिया जा रहा है और घटना स्थल पर मिले क्षत विक्षत शव से उनका मिलान किया जा रहा है।