Royal Enfield Guerrilla 450 का नाम सुनते ही पागल हो गए बाइक लवर्स जानिए इसकी खूबियाँ और launching date
हमारे देश में इन दिनों एक बार फिर से Royal Enfield का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही चला जा रहा है.Royal Enfield की बुलेट्स बाइक दशकों पहले हमारे देश में खूब पसंद की जाती थी, लेकिन उसके बाद एक बार फिर से इस 21वीं सदी में बुलेट बाइक्स का क्रेज नए-नए फीचर्स के साथ में युवाओं को अपनी ओर लुभा रहा है आपको बता दें कि Royal Enfield एक बार फिर से देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने के लिए अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रहा है इस नई बाइक के फीचर्स इतनी जबरदस्त हैं, जिसे देखते ही आप इस बाइक को अपना बनाने की सोचने लगेंगे देश में युवाओं के द्वारा Royal Enfield की बुलेट्स को खूब पसंद किया जाने वाला माना जा रहा है.दिन-ब-दिन बढ़ते क्रश को देखते हुए Royal Enfield ने अपनी नई बाइक में बहुत ही दमदार और शानदार फीचर्स ऐड किया हैं.यदि आपने भी मन बनाया हुआ है कि Royal Enfield की नई बुलेट्स लेने का तो लिए आज इस आर्टिकल में हम इस नई लॉन्चिंग होने वाली नई गाड़ी के बारे में खास जानकारी प्राप्त करते हैं और यह जानते हैं कि यह अन्य बाइकों से कैसे डिफरेंट है और आपके लिए बेस्ट बाइक ऑप्शन है।
इस बुलेट में मिलेगा दमदार इंजन
हमारे देश में टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है और दिन-ब-दिन इसमें नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं। इन्हीं नए अपडेट्स को लेकर के Royal Enfield भी अपनी नई बाइक में तरह-तरह के और नए अपडेट्स ला रही है आपको बता दें कि Royal Enfield जो अपनी नई बाइक लेकर आ रही है उसका नाम Royal Enfield Guerrilla 450 है इस बाइक में 450 सीसी का इंजन इतना दमदार और जबरदस्त है कि इसे बाइक लवर्स हाथों-हाथ लेने वाले हैं बहुत ही परफेक्ट और दमदार इंजन होने के कारण यह लंबी राइड के लिए बहुत ही परफेक्ट बाइक साबित होने वाली है।
होगा सबसे हटकर लुक
रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक अपने दमदार और रॉयल लुक के लिए जानी जाती हैं। यही कारण है कि इस देश का हर युवा काफी पसंद करता है.एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि आने वाली रॉयल एनफील्ड की बाइक का लुक भी बहुत जबरदस्त और शानदार किस्म का होगा.अब तक की बुलेट्स से सबसे हटकर सबसे दमदार लुक की उम्मीद इस Royal Enfield Guerrilla 450 नई बाइक से की जा रही है.बताया जा रहा है कि इस नई बाइक में बहुत ही हाईटेक और एडवांस फीचर से इसे लैस किया गया है जिससे लॉन्ग रायडिंग बहुत ही कंफर्टेबल और बहुत ही शानदार होने वाली है।
जानिए Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत लांचिंग डेट
यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर करने के लिए कंपनी ने इस बाइक में4 52 सीसी का Liquid Cooled single cylinder का जबरदस्त सिस्टम लगाया है जो की 8000 rpm पर 40.02 bhp की पावर और 5500rpm पर 40nm का टॉर्क जेनरेट करेगा बात अगर इस रॉयल एनफील्ड की नई बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत की बात करें तो बताया जा रहा है कि यह ढाई लाख रुपए से इसकी कीमत शुरू होगी.जानकारी यह भी निकाल करके सामने आ रही है कि इस दमदार बाइक को इस साल सितंबर से अक्टूबर के बीच में लॉन्च किया जा सकता है.हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इस बाइक को लेकर के इंटरनेट पर सनसनी मच चुकी है क्योंकि दमदार इंजन के साथ-साथ दमदार लुक जो मिल रहा है यकीनन युवाओं के लिए काफी उम्मीद भरी इस बाइक की लॉन्चिंग हो सकती है।