सिंगरौली में इन 3 अशासकीय विद्यालयो में जॉच करने पहुची टीम जांच के बाद होगी कार्यवाही
शैक्षणिक संत्र 2024-25 में अशासकीय विद्यालयो हेतु मुद्रित पाठ् पुस्तको एवं फीस वृद्धि की टीम करेगी जॉच
सिंगरौली 30 मई 2024 : कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के संज्ञान को इस आशय कि शिकायत प्राप्त हुई थी कि शैक्षणिक संत्र 2024-25 में अशासकीय विद्यालयो द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली पाठ् पुस्तक एवं फीस वृद्धि नियामानुसार नही कर मन मुताबिक फीस वृद्धि कि गई है।
जिसे कलेक्टर द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुये जॉच दल का गठन कर वास्तु स्थिति का शीघ्र प्रतिवेदन देने हेतु निर्देश दिये गये है।जिसके परिपालन में डिप्टी कलेक्टर नंदन तिवारी, डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डी.पी.सी आर.एल शुक्ला के द्वारा जिले में संचालित विभिन्न अशासकीय विद्यालयो में पहुचकर उपरोक्त विषय की जॉच की जा रही है।
दल के डीएव्ही विद्यालय बैढ़न ,सेंट जोसेफ बिलौजी तथा ई कोल इंटरनेशनल एवं काइट्स राइस विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। कर शीघ्र ही जॉच प्रतिवेदन कलेक्टर के समंक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
सिंगरौली / धर्मेंद्र साहू