25.1 bhopal

---Advertisement---

घुनघुटी के पास रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिरने के कारण 3 ट्रेनों का परिचालन शहडोल में समाप्त देखिए लिस्ट 

बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण  घुनघुटी-मुदारिया स्टेशनों के मध्य रेलवे ट्रैक पर लैंड स्लाइडिंग होने से डाउन लाइन हुई प्रभावित हुई है, विभाग के द्वारा लगातार राहत कार्य किया जा रहा है. यात्रियों को असुविधा से ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

घुनघुटी के पास रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिरने के कारण 3 ट्रेनों का परिचालन शहडोल में समाप्त देखिए लिस्ट 

बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण  घुनघुटी-मुदारिया स्टेशनों के मध्य रेलवे ट्रैक पर लैंड स्लाइडिंग होने से डाउन लाइन हुई प्रभावित हुई है, विभाग के द्वारा लगातार राहत कार्य किया जा रहा है. यात्रियों को असुविधा से बचने के लिएतीन ट्रेनों के परिचालन को शहडोल तक ही रखा गया है.

घुनघुटी-मुदारिया स्टेशनों के मध्य रेलवे ट्रैक पर – पत्थर गिरने के फलस्वरूप निम्न यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है-

  • आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी तथा शहडोल-कटनी के मध्य रद्द रहेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा कटनी-शहडोल के मध्य रद्द रहेगी।
  • आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी पैसेंजर शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी तथा शहडोल-कटनी के मध्य रद्द रहेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर पैसेंजर शहडोल स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा कटनी-शहडोल के मध्य रद्द रहेगी।
  • आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी तथा शहडोल-चंदिया रोड के मध्य रद्द रहेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड – चिरमिरी पैसेंजर शहडोल स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा चंदिया रोड-शहडोल के मध्य रद्द रहेगी।

error: NWSERVICES Content is protected !!