बुरहानपुर शहर से 18 किलोमीटर दूर हाईवे की खुदाई मे सोना निकलने की अफवाहों का बाजार गर्म - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

बुरहानपुर शहर से 18 किलोमीटर दूर हाईवे की खुदाई मे सोना निकलने की अफवाहों का बाजार गर्म

Sub Editor

हाईवे की खुदाई मे सोना निकलने की अफवाहों का बाजार गर्म
whatsapp

बुरहानपुर शहर से 18 किलोमीटर दूर असीरगढ में एक अजीबों गरीब अफवाह गर्म है अफवाह यह है नेशनल हाईवे निर्माण की खुदाई के दौरान एक खेत से सोने के मुगलकालीन सिक्के निकल रहे है इस अफवाह के बाद रोजाना बडी संख्या में ग्रामीण इसी खेत में शाम होते ही देर रात तक इस आस में खुदाई करने पहुंचते है कि उन्हें भी मुगलकालीन सिक्के मिल जाए इसे अफवाह के बाद खेत मालिक काफी परेशान है गांव में चर्चा है.

सबसे पहले खेत मालिक को सिक्के मिले है साथ कई गांव के कई लोगो को सिक्के मिले है जिन्हें लोगो ने स्थानीय सराफा बाजार में बेच दिए है पुरातत्वविदों के अनुसार पास में ही एक ऐतिहासिक असीरगढ का किला है मुगल बादशाह के डर से उस समय के अमीर लोगो ने असीरगढ मे पनाह ली थी और अपना जमा खजाना असीरगढ में गाढ दिया था इससे पहले भी यहां सिक्के मिल चुके है पुरातत्व विदों और  कांग्रेस नेताओं की जिला प्रशासन से मांग है कि इस पूरे मामले की गहन जांच कराई जाए अगर वाकई में मुगलकालीन सिक्को को जप्त कर सरकारी खजाने में जप्त करना चाहिए अगर कोई बेवजह अफवाह फैलाकर किसी तरह की धोखा धडी का षडयंत्र रच रहा है तो उन्हें भी बेनकाम कर उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए इस पूरे मामले में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अफसर कैमरे पर कुछ भी कहने से बच रहे है।

बुरहानपुर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!