सागर के बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में एक चार फीट का कोबरा प्रजाति का सांप घुस आने से अफरा तफरी मच गई,तत्काल ही स्नैक कैचर अकील बाबा को ओपीडी में सांप होने की सूचना दी गयी जिसके बाद अकील बाबा के बेटे असद खान ने बीएमसी पहुंच कर सांप को काबू में कर पकड़ लिया,असद ने बताया कि यह चार फीट लंबा कोबरा प्रजाति का जहरीला सांप है और घायल है इसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश समाचार
---Advertisement---