Phone Pe Google Pay पासवर्ड को बदले जल्द से जल्द देखिए बड़ी अपडेट - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Phone Pe Google Pay पासवर्ड को बदले जल्द से जल्द देखिए बड़ी अपडेट

फ्रेंड्स आज का युग डिजिटल युग बन चुका है.आजकल छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी पेमेंट करने के लिए हर एक इंसान फोन पर और गूगल पे का सहारा लेता है लेकिन कभी-कभी डिजिटल ज्ञान की कमी के कारण ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

PhonePe Google Pay पासवर्ड को बदले जल्द से जल्द देखिए बड़ी अपडेट

फ्रेंड्स आज का युग डिजिटल युग बन चुका है.आजकल छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी पेमेंट करने के लिए हर एक इंसान फोन पर और गूगल पे का सहारा लेता है लेकिन कभी-कभी डिजिटल ज्ञान की कमी के कारण फोन पर और गूगल पे के यूजर ठगी के शिकार भी हो जाते हैं.अक्सर कई बार होता है कि लोग आपको झासें में लेकर के आपके खाते के पैसे साफ कर देते हैं इसलिए लगातार बैंक के द्वारा और एप्स के द्वारा भी सावधानी बरतनी की सलाह दी जाती है और बताया जाता है, कि अपने पासवर्ड को आपको किस तरह का रखना चाहिए जिससे लोग आपके पासवर्ड का अनुमान भी ना लगा सके.समय-समय पर पासवर्ड बदल देने सेआप आपका पैसा सुरक्षित रहता है।

अपने खबरों के माध्यम से सुना होगा कि यूपीआई पेमेंट में भी अब धोखाधड़ी की खबरें सामने आ रही हैं.अक्सर ऐसा होता है कि लोग आपका पिन जान जाते हैं और आपका पासवर्ड जानने के बाद में आपके साथ धोखाधड़ी कर देते हैं.ऐसा तब होता है कि जब आप अपने पासवर्ड को कहीं भी लिख कर रखते हैं या आप लंबे समय तक पासवर्ड को नहीं बदलतेहैं.साइबर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यदि आप यूपीआई पेमेंट में धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं तो आपको समय-समय परअपने फोन पर और गूगल पर के पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए।

PhonePe Google Pay पासवर्ड को बदले जल्द से जल्द देखिए बड़ी अपडेट
PhonePe Google Pay पासवर्ड को बदले जल्द से जल्द देखिए बड़ी अपडेट

यदि आप भी अपना यूपीआई पासवर्ड या पी बदलना चाहते हैं, इसके लिए आपको यूपीआई एप्लीकेशन पर जाकर के दिए गए ऑप्शंस में जाकर स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा और आपका यूपीआई पिन बदल जाएगा लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखेंआप जब भी यूपीआई का नया पासवर्डया पिन बनाएं तब आप उसे अपने जन्म तारीख या फिर ऐसी कोई रेगुलर अंकों का उपयोग न करें जिनका लोग आसानी से अनुमान लगा सकते हैं.आप हमेशा ऐसा पासवर्ड बनाएं जो अंक आपसे जुड़ा हुआ ना हो।

फ्रेंड्स साइबर एक्सपर्ट का कहना हैकि अक्सर आप अपनी जन्म तारीखया अपने बच्चों की जन्म तारीख को सोशल मीडिया में वायरल करते हैं और उसके बाद जब आप यूपीआई पासवर्ड में भी अपनी जन्म तारीख या सन को डालते हैं ऐसे में आपकी खाते को हैक करना बहुत ही आसान किसी भी साइबर अपराधी के लिए हो जाता है.इसलिए साइबर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अपनी निजी जानकारी को आप कोशिश करिए कि इसे सार्वजनिक रूप से शेयरना करें ऐसा करने पर आप अपने आप को लगातार खतरे में डाल रहे होते हैं यूपीआई पिन बदलने के बाद आप इसेअच्छी तरीके से याद रखें. ऐसी छोटी-छोटी सावधानियां से आपका फोन पर और गूगल पे सुरक्षित रह सकता है।

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!