विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ दर्शन करने पहुंचे पर्यटकों को आज एक गजब का नजारा देखने को मिला जब बाघिन ने पर्यटकों का रास्ता ही रोक दिया। दरअसल बांधवगढ़ पहुंचने वाले हर एक पर्यटक की ख्वाहिश होती है कि वह जी भर के बाघ का दीदार कर ले। लेकिन बाघिन में न केवल पर्यटकों की ख्वाहिश पूरी की बल्कि घंटे तक उनका रास्ता भी ब्लॉक कर दिया।
बाँधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के पचपेढ़ी में बाघिन बिरुहली फीमेल ने अपने शावको के साथ रास्ते मे बैठकर पर्यटकों का रास्ता ही ब्लॉक कर दिया।
वहीं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की वाटर होल में अठखेलियां करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
https://youtube.com/shorts/KZGWw_57zBM?si=NxlkvV-IQkA0SUtW
वही ताला कोर जोन में बाघिन डॉटी, CM मेल टाईगर, बाघ सिद्धबाबा सब एडल्ट्स के साथ-साथ पेड़ पर चढ़ा एक लेपर्ड भी दिखाई दिया।
वही मगधी कोर ज़ोन में जोबिवाह मेल के साथ साथ लेपर्ड और स्लॉथ बियर दो बच्चो के साथ दिखाई दी।
वही खितौली में पुजारी मेल,रा फीमेल के साथ-साथ एक लेपर्ड भी दिखाई दिया है।