Bandhavgarh में बाघ Chota Bheem तो कही बाघिन सुंदरी आई नजर
Daily Sighting Bandhavgarh : विश्व प्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पूरे देश विदेश से वन्य जीव प्रेमी बाघ दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बारे में कहा जाता है यदि आपको टाइगर सफारी के दौरान बाग नहीं दिखा तो यकीन मानिए आपकी झपकी लग गई होगी। मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वैसे तो 165 बाघों की संख्या बताई जाती है लेकिन 1 वर्ष से यदि कम उम्र के बाघों को ले ले तो बांधवगढ़ में 200 से अधिक बाघ इस समय विचरण कर रहे हैं।
28 जनवरी को टाइगर सफारी के दौरान बांधवगढ़ में पर्यटकों को ताला कोर ज़ोन में बनबेहि फीमेल बाघिन,मगधी कोर ज़ोन में जोविवाह मेल बाघ,सुंदरी बाघिन,के साथ बफर वाली बाघिन नजर आई है।
वही खितौली कोर ज़ोन में डोमिनेन्ट बाघ पुजारी,काटिवाह फीमेल बाघिन,छोटा भीम,धमोखर फीमेल एव पचपेढ़ी में बिरुहली फीमेल 3 सब एडल्ट्स बाघों के साथ नजर आई है। इसके साथ ही ताला रोड में जंगली हाथी सड़क पार करते हुए दिखाई दिए।