वाइल्ड लाइफ
Satpura Tiger Reserve में Tigress Machali ने किया Cattle Kill | Vedio Viral
सतपुडा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज में एक बाघिन मछली का 18 सेकेंड का वीडियो सामने आया है।जिसमे बाघिन मछली एक गाय का शिकार के उसे मुंह से पकड़कर खींचती हुई ले जा रही है।इस वीडियो को इटारसी के हिमांशु अग्रवाल ने कल सतपुडा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान अपने मोबइल में कैद किया है।इन दोनों सतपुडा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है।बाघों के दीदार करने के बाद पर्यटक रोमांचित हो रहे है।