Shorts Videos WebStories search

Daily Wear Jhumka Design : रोज पहनने के लिए परफेक्ट हैं ये झुमके आज ही करें ट्राई

Correspondent

whatsapp

Daily Wear Jhumka Design : वैसे तो शादी समारोह में महिलाएं सजधज कर जाना पसंद करती हैं, लेकिन डेली लाइफ में भी झुमके पहनना महिलाओं के द्वारा बेहद पसंद किया जाता है आज हम कुछ लोगों की कुछ ऐसे डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप डेली बेस पर पहनकर की खुद को अच्छा फील कर सकती हैं।

वैसे तो आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन बाजार में अनेक तरह की डिजाइनर इयररिंग्स देखने को मिल जाएंगे। लेकिन आज हम जो आपके लिए डेली वेयर झुमका डिजाइन की कुछ खास डिजाइन लेकर आए हैं इन्हें आप सोने और आर्टिफिशियल दोनों तरीके से कैरी कर सकती हैं।

Daily Wear Jhumka Design : रोज पहनने के लिए परफेक्ट हैं ये झुमके आज ही करें ट्राई
Daily Wear Jhumka Design | Photo By – Google

मीनाकारी झुमका डिजाइन (Meenakari Jhumka )

झुमके की यह लेटेस्ट डिजाइन मीनाकारी झुमका को आप हर इवेंट पर पहनने के साथ-साथ इतने लाइटवेट मिलते हैं कि नहीं आप डेली वेज पर भी कैरी कर सकती हैं। मीनाकारी झुमको की इस पैटर्न को आप आसानी से ऑफलाइन मार्केट में भी खरीद सकती है और यदि आप कुछ हटकर डिजाइन कैरी करना चाहती है तो कहीं शॉपिंग वेबसाइट मीनाकारी झुमके की कई लेटेस्ट डिजाइनों को आपके लिए पेश करते हैं।

Daily Wear Jhumka Design : रोज पहनने के लिए परफेक्ट हैं ये झुमके आज ही करें ट्राई
Daily Wear Jhumka Design | Photo By – Google

सूर्यकांति झुमका डिजाइन ( Suryakanti Jhumka )

लेकिन तड़क-भड़क की दुनिया से दूर कुछ आप है सिंपल और एक अलग तरह की छाप रखने वाली इयररिंग्स की तलाश में है तो सूर्यकांत झुमका आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है बाजार में आपको वैसे तो सूर्यकांत की चुनकर बताने की झुमकियां ₹40 से लेकर के ₹500 तक मिल जाएगी। सूर्यकांत की चमके की खास बात यह है कि यह पेट में काफी लाइटवेट होते हैं अब इन्हें आप किसी भी आउटफिट के साथ रोजमर्रा की जीवन में पहन सकती हैं।
सूर्यकांत कि झुमका पहनने के बाद न केवल आप मॉडर्न दिखती है बल्कि परंपरिकता भी आपके अंदर इनको पहनने के बाद बराबर झलकेगी।

Khabarilal
Daily Wear Jhumka Design : रोज पहनने के लिए परफेक्ट हैं ये झुमके आज ही करें ट्राई
Daily Wear Jhumka Design | Photo By – Google

कश्मीरी झुमका ( Kashmiri Jhumka )

सुंदरता के अनुसार अगर बात करें तो कश्मीरी झुमको की अलग ही पहचान है वैसे तो कश्मीरी झुमके किसी भी समय में पहनने के बाद आपको लोग देखते रह जाएंगे लेकिन आप इन्हें डेली वेज के भी उसे कर सकती हैं कश्मीरी तुमको भी खास बात यह होती है कि कश्मीरी झुमके ऐसे डिजाइन किये जाते है इनमें एक या दो परतें होती हैं जो कान के पीछे भी लटकती रहती हैं। आपकी हाइट के हिसाब से आप कश्मीरी चुनकी की अलग-अलग डिजाइनों का उपयोग में ले सकती हैं यदि आपकी हाइट छोटी है तो आप छोटे साइज की काश में झुमके पहन सकती हैं और यदि आपकी हाइट लंबी है और आप लंबी झुमके पहनना पसंद करती है तो लंबी चुंबकों को आगे तैयारी कर सकती हैं। खास बात यह है कि कश्मीरी झुमके आर्टिफिशियल के साथ-साथ सोने में भी डिजाइन किए जाते हैं।

Daily Wear Jhumka Design : रोज पहनने के लिए परफेक्ट हैं ये झुमके आज ही करें ट्राई
Daily Wear Jhumka Design | Photo By – Google
Daily Wear Jhumka Design Kashmiri Jhumka Meenakari Jhumka Suryakanti Jhumka
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!