Shorts Videos WebStories search

Rajasthani Payal Design : इस वेडिंग सीजन ट्राई करें राजस्थानी पायल की ये लैटेस्ट डिजाइन

Correspondent

whatsapp

सर्दियों का सीजन यानी शादियों का सीजन देवउठनी एकादशी से वैवाहिक कार्यक्रम प्रारंभ हो चुके हैं। और यदि आप कभी प्लान किसी शादी समारोह में जाने का है तो आज हम पायलों की एक ऐसी डिजाइन आपके लिए लेकर आए हैं जिसे पहनकर कि आप किसी दुल्हन से काम नहीं लगेगी। वैसे तो न्यू वेडिंग दुल्हन को राजस्थानी पायल पहनने का आजकल का ट्रेंड काफी चलन में है। लेकिन शादी समारोह में शामिल होने वाली महिलाएं भी राजस्थानी पायल को काफी पसंद करती हैं। आज हम आपके लिए राजस्थानी पायल में कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं।

Rajasthani Payal Design : इस वेडिंग सीजन ट्राई करें राजस्थानी पायल की ये लैटेस्ट डिजाइन
Rajasthani Payal Design | Photo By – Google

राजस्थानी पायल की डिजाइन (Rajasthani Payal Design) पहनने के बाद आपको पारंपरिक लुक तो मिलेगी ही लेकिन आजकल इन पायलों का इतना ट्रेंड चल रहा है। कि किसी भी समझ में पहन के जाने के बाद लोग आपसे इन पायलों की चर्चा जरूर करेंगे। इन पायलों को पहनकर की न केवल आप किसी न्यू वेडिंग दुल्हन जैसा महसूस करेंगे बल्कि आपको राजशाही एहसास भी इन पायलों को पहनने के बाद होगा।

Rajasthani Payal Design : इस वेडिंग सीजन ट्राई करें राजस्थानी पायल की ये लैटेस्ट डिजाइन
Rajasthani Payal Design | Photo By – Google

मूल रूप से राजस्थान में पहनी जाने वाली राजस्थानी पायल की डिजाइन (Rajasthani Payal Design)  यह हैवी पायल अब पूरे देशभर की महिलाओं की पहली पसंद बन गई है क्योंकि इन पायलों को हैवी ज्वेलरी पहनने वाली महिलाएं हाथों-हाथ ले रही हैं। तो देर किस बात की इस वेडिंग सीजन आप भी राजशाही ठाठ वाला लुक पाने के लिए ट्राई करें राजस्थानी पायल की ये डिजाइंस राजस्थानी पायल की डिजाइन (Rajasthani Payal Design)

Khabarilal
Rajasthani Payal Design : इस वेडिंग सीजन ट्राई करें राजस्थानी पायल की ये लैटेस्ट डिजाइन
Rajasthani Payal Design | Photo By – Google
Rajasthani Payal Design
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!