25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Car Care Tips : ठंड के दौरान Windshield पर जमी Fog से हैं परेशान फटाफट ट्राई करें ये 4 टिप्स

Car Care Tips : सर्दियों के मौसम में ठंड से जितना परेशानी होती है उतना ही ड्राइविंग करने में काफी दिक्कतों का सामना ड्राइवर को करना पड़ता है। ठंड के दिनों में ड्राइविंग करने के दौरान एक बड़ी समस्या सामने ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Car Care Tips : ठंड के दौरान Windshield पर जमी Fog से हैं परेशान फटाफट ट्राई करें ये 4 टिप्स

Car Care Tips : सर्दियों के मौसम में ठंड से जितना परेशानी होती है उतना ही ड्राइविंग करने में काफी दिक्कतों का सामना ड्राइवर को करना पड़ता है। ठंड के दिनों में ड्राइविंग करने के दौरान एक बड़ी समस्या सामने आती है वह हॉकी जो की विंडशीट पर ऐसे जम जाती है कि साफ करने पर भी नहीं हटती है। ऐसे में ठंड के समय में दुर्घटना का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। आप किसी समस्या को दूर करने के लिए आज हम कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिसे उसे करने के बाद आप फटाफट विंडशील्ड से फ्रॉक को हटा सकते हैं।

AC हटाएगी विंडशील्ड से फॉग

ठंड के समय में यदि आप विंडशील्ड पर जमी हुई फॉक्स से परेशान हो गए हैं तो आप यदि ऐसी चालू कर देंगे ऐसे में विंडशील्ड से फाग बहुत जल्द ही साफ हो जाएगी। ऐसा करके आप विंडशील्ड में फ्रॉक हमने से होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।

डिफॉगर हटाएगा विंडशील्ड में जमी फॉग

यदि आप विंडशील्ड में जमी हुई फ्रॉक हटाना चाहते हैं इसका एक और नया तरीका है यदि आप विंडशील्ड पर हवा फेंकने के लिए आप अगर एक बटन दबा दें इससे होगा यह की अंदर के तापमान को मिलने के लिए बटन सीधी हवा कर के विंडस्क्रीन पर डालती है ऐसे में कुछ देर के बाद ही विंडशील्ड पर जमी हुई फाग खुद ब खुद साफ हो जाएगी।

विंडशील्ड की करें सफाई

ठंड के दिनों में यदि आप ग्लास की क्लीनर से विंडशील्ड को समय-समय पर साफ करते रहते हैं ऐसे में भी आप विंडशील्ड पर जमने वाली फाग से निजात पा सकते हैं और आप पानी वाले भाई पर का इस्तेमाल करके भी इसे साफ कर सकते हैं।

हीटर हटाएगा फटाफट फाग

ठंड के समय में विंडशील्ड में जमीन फाग को हटाने के लिए एक और शानदार तरीका है हीटर यदि आप हीटर ऑन करते हैं तो कुछ समय के बाद ही विंडशील्ड में जमी हुई फाग खुद ब खुद गायब हो जाएगी और विंडशील्ड एकदम साफ सुथरी दिखाई देने लगेगी।

उम्मीद है विंडशील्ड से फाग हटाने के यह चार तरीका आपको पसंद आए होंगे यदि आप भी ठंड के समय में विंडशील्ड में जमी हुई फॉक्स से परेशान है तो इन चार तरीकों को उपयोग करके फाग को हटा सकते हैं। ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप बने रहे khabarilal.net के साथ।

error: NWSERVICES Content is protected !!