Shorts Videos WebStories search

Anarkali Suit Design : इस वेडिंग सीजन अनारकली सूट की ये डिजाइन आपको देगी परफेक्ट लुक

Correspondent

Anarkali Suit Design : इस वेडिंग सीजन अनारकली सूट की ये डिजाइन आपको देगी परफेक्ट लुक
whatsapp

Anarkali Suit Design : आउटफिट में अनारकली सूट सबसे शानदार और उम्दा दिखने वाला आउटफिट है। चाहे कोई वैवाहिक कार्यक्रम हो या कोई धार्मिक कार्यक्रम हो अनारकली सूट आपको ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ परफेक्ट मॉडल लुक भी देता है। आज हम आपके लिए अनारकली सूट की कुछ बेस्ट और टॉप डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप इस वेडिंग सीजन में यह किसी अन्य कार्यक्रम में पहन करके सबसे अलग और सबसे हटकर अपना लुक क्रिएट कर सकती हैं। तो यह देखते हैं अनारकली सूट की बेस्ट टॉप 3 डिजाइन जो आपके लिए हम सर्च करके लाए हैं।

Georgette Anarkali Suit in Pink

Anarkali Suit Design : इस वेडिंग सीजन अनारकली सूट की ये डिजाइन आपको देगी परफेक्ट लुक
Anarkali Suit Design This wedding season, this design of Anarkali suit will give you a perfect look

Georgette Anarkali Suit in Pink : अनारकली सूट के इस पैटर्न को आप वेटिंग सीजन या फिर अन्य कार्यक्रमों में पहनकर की अपनी शोभा बढ़ा सकती हैं। जॉर्जेट अनारकली सूट पिंक कलर का बेहद ही शानदार और उम्दा पैटर्न का सूट है। आप जब इसे कैरी करेंगे तो मान लीजिए कि हर कोई आपकी तारीफ करता रह जाएगा। पिंक सूट में शानदार जारी वर्ग और दुपट्टे में लगा बॉर्डर इसके लुक को कई गुना बढ़ा दे रहा है।

यह भी पढ़ें : Gold nath designs : स्टाइल करें ये ब्राइडल गोल्ड नथ डिजाइन

Mustard Chikankari Anarklai Suit

Anarkali Suit Design : इस वेडिंग सीजन अनारकली सूट की ये डिजाइन आपको देगी परफेक्ट लुक
Anarkali Suit Design This wedding season, this design of Anarkali suit will give you a perfect look

Mustard Chikankari Anarklai Suit : त्यौहार की सीन में पारंपरिक लोक पाने के लिए आप अनारकली सूट को पहन कर सकती है। अनारकली सूट को देखिए इसमें चिकनकारी वर्क किया गया है मस्टर्ड कलर का यह अनारकली सूट जब आप किसी वेडिंग प्रोग्राम में पहनेगी तो आपकी खूबसूरती सबसे हटकर दिखाई देगी।

यह भी पढ़ें : Special gold mangalsutra : सोने के स्पेशल मंगलसूत्र डिजाइन करें स्टाइल

Navy Blue Anarkali Set

Anarkali Suit Design : इस वेडिंग सीजन अनारकली सूट की ये डिजाइन आपको देगी परफेक्ट लुक
Anarkali Suit Design This wedding season, this design of Anarkali suit will give you a perfect look

Navy Blue Anarkali Set :अनारकली सूट को भी नेवी ब्लू रंग का यकीन मानिए इतना डीसेंट और इतना परफेक्ट कलर अभी तक आपने देखा नहीं होगा यह परफेक्ट कलर आपको बहुत ही स्टनिंग लुक किसी भी कार्यक्रम में दे सकता है। आप देख सकती है मल्टी कलर का दुपट्टा अनारकली सूट की खूबसूरती में चार चांद लग रहा है।

यह भी पढ़ें : Stylish Earrings Design : स्टाइलिश इयररिंग्स की आ गई नई डिजाइन फटाफट चेक करें न्यू अपडेट्स

Image credit : wishtownfashionclub,aachho,libas

Anarkali Suit Design Georgette Anarkali Suit in Pink Mustard Chikankari Anarklai Suit Navy Blue Anarkali Set
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!