How to apply lipstick to look perfect step by step : आपने देखा होगा की लिपिस्टिक तो हर महिलाएं हर लड़की लगाना पसंद करती है लेकिन सब की च्वाइस अलग – अलग शेड में रहती है लिपस्टिक लगाने लेने के पहले एक खास बात का ध्यान देना चाहिए की हमेशा लिपस्टिक ब्रांडेड ही होना चाहिए ताकि हमारे होठों में कोई सायडिफेक्ट ना हो और हम अपने होठों की सुंदरता को बनाए रखें
Lipistic lagane ke pehle kre hothon ki sefty
Lipistic lagane ke pehle kre hothon ki sefty : अपने लिपस्टिक लगाने के पहले कुछ ट्राई किया यदि ट्राई नहीं किया तो आप लिपस्टिक लगाने के पहले कुछ हम आपके लिए ट्रिक बता रहे हैं जिसे आप लिपस्टिक को लगाने के पहले जरूर इस्तेमाल करें इससे आपके लिप में कोई साईडीफेक्ट नहीं होगा यदि आप किसी कारणवश कहीं गई और लिपस्टिक छोड़कर घर में चली गई तो आप इमरजेंसी में लिप बाम भी इस्तेमाल करके लिपस्टिक यूज कर सकती हैं और अपने को स्टाइलिश बना सकती है।
Dry hone say bachye apne hot
Dry hone say bachye apne hot : अक्सर आपने देखा होगा की लिपस्टिक लगाने के बाद हमारे होंठ ड्राई होने लगती है और कुछ समय बाद होठों की परत निकलने लगती हैं जिसमें आप लिप बाम या तेल का इस्तेमाल करके दिन में दो-तीन बार लगाते रहे इससे आपकी होठों में सूखापन नहीं आएगी और आपकी होठों में नमी बनी रहेगी जिससे आपको कहीं अचानक धूप में निकलना पड़ गया तो आपको होठों या फेस को लेकर टेंशन नहीं रहेगी आप कुछ लिक्विड लगाकर घर के बाहर निकल सकती हैं और अपने फेस को मॉइश्चराइजर लगाकर अपने लिपस्टिक को लंबे टाइम तक लगाए रख सकती हैं।
Lipliner say bnye hothon ko stylish
Lipliner say bnye hothon ko stylish : आपने देखा होगा की लिपस्टिक तो सभी लड़कियां लगाना पसंद करती हैं लेकिन लिपस्टिक लगाने का तरीका सबका अलग-अलग होता है यदि आपकी होठ मोटी है तो आउट लाइनर की ज़रूरत नही पड़ती है लेकिन पतले होंठों के लिए आउट लाइनर करके लिपस्टिक का सेव देना पड़ता है इसकी एक खास बात और है कि अगर आपको डार्क कलर की लिपस्टिक पसंद है तो उसमें मैहरूम कलर की लिप लाइनर होना चाहिए उससे अपके से होठों का सेव बेहद खूबसूरत दिखता है जिससे आपके चेहरे की सुंदरता अलग ही नजर आएगी इससे लोगों की नज़रे आपको टकटकी लगाए देखते ही रह जाएंगी।
यदि आपको यह फैशन की टिप्स पसंद आई है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम देख सकती हैं और अपने फ्रेंडों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।