Shorts Videos WebStories search

Video : जन्मभूमि गाडरवारा में Ashutosh Rana का दिखा अलग अंदाज सड़क पर खाए गोलगप्पे 

Sub Editor

Video : जन्मभूमि गाडरवारा में Ashutosh Rana का दिखा अलग अंदाज सड़क पर खाए गोलगप्पे 
whatsapp

Ashutosh Rana : सिने स्टार आशुतोष राणा नए अंदाज में दिखे जी हां जब भी आशुतोष राणा अपनी जन्म स्थली नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा आते हैं तो वे यहां अपने घर वाले सहज सरल आमजन वाले माहौल में आ जाते हैं और एक बार फिर उनका सहल सरल वाला अंदाज देखने को मिला जब बीती शाम आशुतोष राणा अपने दोस्तो के साथ गाडरवारा शहर में निकले और रास्ते में गोल गप्पो के स्वाद का आनंद लिया.

हालाकि जैसे ही बाजार में पता चला की आशुतोष राणा बाजार में घूमने निकले हैं और गोल गप्पे खा रहे है तो उनके चाहने वालो की भीड़ लगने लगी आशुतोष राणा भले ही अपने अभिनव और साहित्यिक ज्ञान के चलते पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं और देश की हस्तियों में शुमार है लेकिन अपनी जन्मस्थली गाडरवारा में आते ही आशुतोष राणा आम लोगो की तरह दिनचर्या में दिखते नजर आते हैं,,,,,,

यह भी पढ़ें : वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी डंडों से हमला 3 पुलिसकर्मी घायल  

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।