Shorts Videos WebStories search

पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार चेहरे का उड़ गया रंग

Sub Editor

पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार चेहरे का उड़ गया रंग
whatsapp

4 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा मामला तेंदूखेड़ा अंतर्गत कचरकोना गांव का है जहा पदस्थ पटवारी नंदकिशोर कौरव ने किसान देवेंद्र पटेल से नामांतरण संबंधी मामले में ₹10000 की रिश्वत की मांग की थी।

जिसमे 4 हजार रुपये की रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के शासकीय अस्पताल रोड पर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी नंद किशोर को रंगे हाथों पकड़ा लिया कोलायुक्त की टीम ने जानकारी देते हुए बताया की पीड़त किसान देवेंद्र पटेल से जमीन नामातंरण के नाम पर पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी बहरहाल गाडरवारा के शासकीय सर्किट हाउस में लोकायुक्त की टीम के द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं।

पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार चेहरे का उड़ गया रंग
Patwari arrested for taking bribe, face discolored
Madhya Pradesh नरसिंहपुर पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!