25.1bhopal

---Advertisement---

घर पर रखा पुराना मटका भी देगा फ्रीज जैसा ठंडा पानी आजमाएँ ये Tricks

घर पर रखा हुआ पुराना मटका को आपको फेंकने की जरूरत नहीं है और ना ही नया मटका लेने की जरूरत है पुराने मटके से ही आपको फ्रिज जैसा ठंडा पानी मिलेगा बस आपको कुछ यह ट्रिक अपनानी पड़ेगी How ...

Photo of author

Priyanka

Priyanka

Updated on:

घर पर रखा पुराना मटका भी देगा फ्रीज जैसा ठंडा पानी आजमाएँ ये ट्रिक्स

घर पर रखा हुआ पुराना मटका को आपको फेंकने की जरूरत नहीं है और ना ही नया मटका लेने की जरूरत है पुराने मटके से ही आपको फ्रिज जैसा ठंडा पानी मिलेगा बस आपको कुछ यह ट्रिक अपनानी पड़ेगी

How to make an old pitcher new : फ्रेंड्स गर्मियों मेंठंडा पानी हम सबके लिए काफी जरूरी हो जाता है लेकिन ठंडा पानी करने के लिए आजकल हम अक्सर शॉर्टकट मध्य अपनाते हैं और freezer फ्रिज का ठंडा पानी पी लेते हैं लेकिन फ्रिज का ठंडा पानी पीने के लिए इतनी कसरत करनी पड़ती है की पूछिए ही मत फ्रिज का ठंडा पानी पीने के लिए आपको पानी की बोतल को भरकर के फ्रिज में रखना पड़ता है कुछ समय बाद पूरी बाटल फिर से खाली हो जाती हैं और यदि फ्रिज में बाटल न रखी जाए समय से तो ठंडा पानी नहीं मिल पाता है लेकिन इस समस्या से बचने के लिए यदि आपने अपने घर में घड़ा रखा हुआ है और घड़े का पानी ठंडा नहीं हो रहा है या फिर घड़ा पिछले साल का घर पर रखा हुआ है और आप नया घड़ा अभी तक नहीं ला पाए हैं तो ठहरिए अब आपको नया घड़ा लाने की ज़रूरत जरा भी नहीं है आपका पुराना घड़ा फ्रिज के जैसा ठंडा पानी आपको देगा.इस आर्टिकल में हम देखते हैं कि कैसे आपका पुराना घड़ा नए घड़े का मुंह मार करके फ्रिज जैसा ठंडा पानी देना शुरू करदेगा

दरअसल घड़े जैसे-जैसे पुराने होते जाते हैं वैसे-वैसे उनके बहुत ही सूक्ष्म छिद्र बंद हो जाते हैं। यही कारण होता है कि पुराना घड़ा जो घर पर रखा होता है वह धीरे-धीरे आपको उतना ठंडा पानी नहीं दे पाता जितना कि जब आपने उसे नया खरीद के लाया था उसे समय दे रहा था। लेकिन अब यदि आपने इस ट्रिक को आजमा लिया,तो यकीन मानिए आपका पुराना घड़ा भी नए घड़े का मुंह मार देगा इसके लिए आपको करना सिर्फ इतना है कि आप पुराने घड़े को पहले अच्छी तरह से भिगो लें उसके बाद नमक को लेकर के स्कॉच ब्राइट के माध्यम से आप घड़े के बाहरी परत को अच्छी तरह से धूल दें जब आप नमक लगा करके घड़े की धुलाई करते हैं,इससे होता यह है की घड़े के पुराने सूक्ष्म छिद्र पुनः खुल जाते हैं और घड़ा नमक से साफ करने पर नए जैसा भी दिखने लगता है। 

अब आपको फिर से नमक लेना है और नमक को घड़े के अंदर डालने के बाद में उसमें पानी डालना है.लेकिन आपको इस बात की सावधानी रखनी है कि जब आप नमक और पानी को घड़े के अंदर डालें,तो घड़े को साफ करने के लिए हाथों का सहारा ना लें इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपको घड़े के अंदर हाथ नहीं डालना है घड़े को अच्छी तरीके से हिला हिला कर साफ करने की कोशिश करनी है। यह प्रक्रिया आप दो से तीन बार करके घड़े को हिला हिला करके अच्छी तरीके से साफ कर सकती हैं। 

जब आप घड़े को अंदर और बाहर से हमारे द्वारा बताए गए अनुसार साफ कर लेते हैं.इसके बाद आपको साफ पानी से खड़े को दो-तीन बार अच्छी तरीके से अंदर और बाहर धूल लेना है लेकिन आप चाहते हैं कि आपका घड़ा नए नए घड़े से भी ज्यादा ठंडा पानी दे इसलिए आपको एक और तरीका आजमाना होगा आपके घर में गर्मियों में कूलर की खस जो आती है कूलर में लगाने के लिए हो सकता है वह कुछ बची कुची रखी हुई हो उस खस को आप घड़े के चारों तरफ अच्छी तरह से लपेट करके उसे सिलाई वाले धागे से अच्छी तरह से बंधे और घर को ऐसे स्थान पर रख दें जहां वेंटिलेशन बना हुआ हो।

देखिए तैयार हो गया आपकादेसी फ्रिज आप पाएंगे कि आपका पुराना घड़ा जो रिजेक्ट पड़ा हुआ था वह अब नए घड़े से भी ज्यादा ठंडा पानी आपको पीने के लिए दे रहा है।

error: NWSERVICES Content is protected !!