Silver ghunghroo payal : फ्रेंड्स 22 जुलाई से सावन का महीना प्रारंभ होने वाला है। सावन के आने से पहले ही हल्की-हल्की बारिश से मौसम बहुत खुशनुमा होने लगा है। सावन की आते आते हरियाली अपने चरम सीमा पर पहुंच जाएगी। सावन की शुरुआती दिन से ही दिवाली में भी रंग लगी और आप भी सावन के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने की तैयारी वैसे तो अभी से कर दी है लेकिन जैसी सामान लाएगा आप सावन के कार्यक्रमों में व्यस्त हो जाएगी। सावन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए यदि आपने चांदी की घुंघरू वाली पायल को ढूंढना शुरू कर दिया है लेकिन मनी आज हम आपके लिए सिल्वर घुंघरू पायल की बहुत ही परफेक्ट और शानदार ऐसी डिजाइन लेकर के आए हैं जो इतनी परफेक्ट और आई कैचिंग है जिन्हें देखने के बाद आपने खुद अपना बनाने से मन नहीं कर पाएंगे। चांदी की घुंघरू वाली पायल की परफेक्ट और स्टाइलिश डिजाइनर जो आपको सबसे अलग और सबसे शानदार लुक देने के लिए तैयार हैं। सिल्वर घुंघरू पायल की यह डिजाइन है मार्केट में अभी मौजूद नहीं है लेकिन यदि आपने इन्हें समय रहते अपना बना लिया लेकिन माननीय पूरे सावन के त्यौहार में आपकी खूबसूरती सबसे हटकर और सबसे शानदार होने वाली है। कोई बिना देर किए सिल्वर भोपाल के इस आर्टिकल में बहुत ही स्टाइलिश और परफेक्ट लुक वाले की गूगल की बालों को देखते हैं।
Silver ghunghroo payal with green stone
सावन के त्यौहार में ग्रीन स्टोन वाली यह घुंघरू वाली बहुत ही परफेक्ट और स्टाइलिश लुक वाली चांदी के पायल आपके लिए बेस्ट और शानदार ऑप्शन हो सकती है। पर पालकिया डिजाइन परफेक्ट पायल के डिजाइन आपके लिए यह इतनी परफेक्ट है कि इसे आप किसी भी आउटपुट के साथ में स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में बहुत ही परफेक्शन ला सकती हैं। हैंडमेड जूलरी का बहुत ही नायाब नमूना सावन के दौरान आपकी खूबसूरती में इजाफा करने के लिए तैयार है। तो चलिए बिना देर किए सामान लगने से पहले इस फाइल को अपना बना करके आप अपनी तैयारी को पुख्ता कर लीजिए।
Silver ghunghroo payal with multicolor stone
सावन के महीने में परफेक्शन वाला लुक देने के लिए यदि आपने इस मल्टी स्टोन जो की मल्टी कलर में है इस घुंघरू वाली पायल को ले लिया जिसमें सेमी सर्कुलर स्टाइल में चैन भी लगी हुई है। यह इतना परफेक्ट और ग्रेट कॉन्बिनेशन है कि इसे आप जब भी अपने पैरों में स्टाइल करेंगे क्योंकि मानिए हर किसी की नजर आपकी पैरों से हटेगी नहीं। मल्टी ऑफिस के साथ में परफेक्ट लुक पाने के लिए यदि आपको कोई बेस्ट घुंघरू वाली फाइल चाहिए तो यह सिल्वर घुंघरू पायल बहुत ही परफेक्ट और स्टाइलिश पायल आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकती है।