मैं अपनी बीबी का 6वां पति मुझे मेरी बीबी से बचाओ - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

मैं अपनी बीबी का 6वां पति मुझे मेरी बीबी से बचाओ

आज एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे फूलचंद कुशवाहा ने आवेदन दिया है की उसकी पत्नी के कई पति है और सभी को किसी न किसी मामले में फसा चुकी है और ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Updated on:

मैं अपनी बीबी का 6वां पति मुझे मेरी बीबी से बचाओ

आज एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे फूलचंद कुशवाहा ने आवेदन दिया है की उसकी पत्नी के कई पति है और सभी को किसी न किसी मामले में फसा चुकी है और अब मेरी बारी है आवेदन में फूलचंद कुशवाहा ने बताया की विनीता उर्फ बृजेश उर्फ सलमा ने मुझे अपनी प्रेम जाल में फंसा कर 2011 में विवाह किया था विवाह के पश्चात आवेदक को पता चला कि विनीता ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय करती है और उक्त व्यवसाय की आड़ में अनेक सामाजिक तत्वों से उसके संबंध है जिसका विरोध आवेदक द्वारा पूर्व से ही किया जा रहा है जिसके कारण मेरी पत्नी द्वारा सिविल लाइन थाना छतरपुर में मेरी झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

आवेदक ने बताया कि मेरी पत्नी विनीता उर्फ बृजेश और सलमा वर्ष 2000 में रामवीर तोमर से विवाह किया था रामवीर तोमर की धन संपत्ति हड़पकर वर्ष 2006 में मेरी पत्नी ने अपना नाम और धर्म परिवर्तन कर सलमा रख लिया और भूरे खान नाम के व्यक्ति से निकाह कर लिया भूरे खान की संपत्ति हड़पने के पश्चात मेरी पत्नी फिर विनीता सिंह बनी और 2008 मैं अजय खरया निवासी टीकमगढ़ से पुनः हिंदू बनकर विवाह किया इसी बीच 2009 में छतरपुर निवासी जगदीश प्रसाद सिंह से शादी कर ली और फिर 2011 में आवेदक से शादी कर अब आवेदक को अपने प्रेमियों से जान से मारने और थाने में झूठी रिपोर्ट लिखवाने की धमकी दे रही है।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!