घटना के बाद जैन मुनि अपने संतो के साथ घुवारा कस्वे में बैठे धरना पर, मुख्य बाजार में बीच सड़क पर घटना के खिलाफ जैन मुनि का धरना काफी देर रहा जारी, भारी संख्या में जैन समाज के लोग हुए जमा, समाज के ही एक परिवार द्वारा जैन मुनि के साथ की गई है मारपीट,
घटना करने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज घुवारा पुलिस उप थाना जिला छतरपुर का मामला
हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।
आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।