यात्री बस में अवैध दारू का परिवहन 84 पाव देसी अवैध शराब - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

यात्री बस में अवैध दारू का परिवहन 84 पाव देसी अवैध शराब

खबरीलाल Desk

यात्री बस में अवैध दारू का परिवहन 84 पाव देसी अवैध शराब
whatsapp

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर नरसिंहपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है और इसी को लेकर अवैध मादक पदार्थों की धड़ पकड़ पुलिस के द्वारा तेज कर दी गई है इसी के चलते तेंदूखेड़ा पुलिस ने जबलपुर से गंगाई आने वाली यात्री बस में 84 पाव देसी अवैध शराब पकड़ी है।

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सुदामा लोधी नाम का व्यक्ति जबलपुर से अवैध शराब बुलाकर तेंदूखेड़ा थाना के कुछ गांव में बेचता था और अब पुलिस ने जबलपुर से आने वाली यात्री बस से अवैध 84 पाव शराब जप्त करते हुए आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी है अभी आरोपी सुदामा लोधी फरार हैं और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है बहरहाल नरसिंहपुर में यात्री बस में अवैध शराब के परिवहन करने का यह पहला मामला बताया जा रहा है।

जबलपुर
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!